WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan Current Affairs MCQ 2022: विगत परीक्षा में आए हुए प्रश्‍न

Rajasthan Current Affairs MCQ 2022: विगत परीक्षा में आए हुए प्रश्‍न- राजस्थान की आगामी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को और मजबूत बनाने के लिए बहुत उपयोगी है। करंट अफेयर्स सिलेबस का सबसे महत्वपूर्ण खंड है।

Rajasthan Current Affairs MCQ 2022

Q1. ‘थार महोत्सव 2022’ का आयोजन राजस्थान के किस जिले में किया गया?

 (A) जयपुर

(B) बाड़मेर

(C) बीकानेर

(D) जैसलमेर

Answer: B

Q2. राजस्थान के किस जिले में राजा मोरध्वज का शहर गढ़मोरा है, जिसमें राजस्थान सरकार ने हाल ही में ऐतिहासिक स्थलों के विकास कार्य और रख-रखाव के लिए वित्तीय स्वीकृति जारी की है?

(A) करौली

(B) बूंदी

(C) उदयपुर

(D) अजमेर

Answer: A

Q3. राजस्थान के पहले आयुर्वेदिक चिकित्सा केंद्र, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का शिलान्यास किस स्थान पर किया गया है?

(A) खमनौर

(B) करणपुर

(C) कोटरा

(D) खिमसर

Answer: A

Q4. राजस्थान के किस निकाय को आई.वी.सी. एक्सीलेंस अवार्ड, 2021 से अप्रैल 2022 में सम्मानित किया गया?

(A) राजस्थान आवासन मंडल

(B) राजस्थान ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड

(C) राजस्थान पर्यटन विकास निगम लिमिटेड

(D) राजस्थान चिकित्सा सेवा निगम

Answer: A

Q5. राष्ट्रीय सहकारी मसाला मेला, 2022 का आयोजन किस शहर में किया गया?

(A) चितौड़गढ़

(B) धौलपुर

(C) अलवर

(D) जयपुर

Answer: D

Q6. गाजी खान वरना को लोक संगीत के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए उप-राष्ट्रपति श्री. एम. बकैया नायडू द्वारा संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार प्रदान किया गया, वह किस वाद्य यंत्र से संबंधित हैं?

(A) खड़ताल

(B) भपंग

(C) सितार

(D) सारंगी

Answer: A

Q7. राजस्थान पर्यटन विभाग ने किस संस्थान के सहयोग से ‘फोक सफर’ का आयोजन किया?

(A) आसियान

(B) यूनेस्को

(C) आई.एम.एफ

(D) यूनिसेफ

Answer: B

Q8. राजस्थान की प्रथम वर्चुअल कोर्ट का ई-उद्घाटन किसने किया?

(A) टीकाराम जूली

(B) अशोक गहलोत

(C) एस. एस. शिंदे

(D) वसुंधरा राजे

Answer: C

Q9. जून 2022 में जारी भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) के चौथे राज्य खाद्य सुरक्षा सूचकांक (SFSI) में राजस्थान का स्थान है –

(A) बाहरवां

(B) दसवां

(C) नौवां

(D) चौथा

Answer: B

Q10. अप्रैल 2022 में, DRDO ने टैंक रोधी निर्देशित मिसाइल हेलिना, का सफल परीक्षण कहाँ किया है?

(A) ओसियान

(B) गजनेर

(C) कोलायत

(D) पोखरण

Answer: D

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!