WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

RSMSSB Forest Guard Answer Key 13 November 2022 Shift 1st

RSMSSB Forest Guard Answer Key 13 November 2022 Shift 1st: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली फॉरेस्ट गार्ड भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 12 -13 नवंबर 2022 को किया जाएगा।। RSMSSB Forest Guard Paper 1st की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक तथा RSMSSB Forest Guard Paper 2nd  की परीक्षा शाम 2:30 बजे से 04:30 बजे तक आयोजित की जाएगी.

RSMSSB Forest Guard Answer Key 13 November 2022 Shift 1st-https://myrpsc.in

Rajasthan Forest Guard Answer Key 2022

Exam: – RSMSSB वनरक्षक भर्ती परीक्षा 2022

Exam Organizer: – Rajasthan Subordinate & Ministerial Services Selection Board (RSMSSB)

Exam Shift: – First Shift (Morning shift) – 10 AM to 12 PM

Exam Date: – 13/11/2022

Official Website:  rsmssb.rajasthan.gov.in

Rajasthan Forest Guard Answer Key 13 November 2022

Q1. दो संख्याओं का अनुपात 7:11 है और उनका लघुत्तम समापवर्त्य 154 है। पहली संख्या है –

 (A) 14

 (B) 22

 (C) 7

 (D) 32

Answer: A

Answer: A

Answer: C

Q4. अरिहंत सिंह के 3 बच्चों की औसत आयु 12 वर्ष है और उनकी आयु का अनुपात 3:4:5 है। उसके सबसे छोटे और सबसे बड़े बच्चे की औसत आयु क्या होगी, यदि उसके केवल तीन बच्चे थे?

 (A) 9

 (B) 21

 (C) 8

 (D) 12

Answer: D

Answer: B

Answer: D

Q7. 16 व्यक्ति 6 दिनों में ⅕ वां खेत काट देते हैं। 8 दिनों में शेप खेत को काटने के लिए कितने व्यक्तियों (समान दक्षता के साथ) की आवश्यकता होगी?

 (A) 64

 (B) 48

 (C) 27

 (D) 54

Answer: B

Q8. त्रिभुज ABC में, यदि A – B = 15° और B-C = 30° है, तो A बराबर है –

(A) 65°

 (B) 80°

 (C) 75°

 (D) 85°

Answer: B

Q9. एक ही कीमत पर दो मोवाइल फोन खरीदे गए। एक को 30% के लाम पर बेचा गया और दूसरे को प्रथम मोबाइल के विक्रय मूल्य से 2500₹ कम पर बेचा गया। यदि दोनों मोवाइल फोन पर अर्जित कुल लाम 5% था, तो एक मोबाइल फोन का लागत मूल्य क्या था?

(A) 4500₹

(B) 8000₹

(C) 5000₹

(D) 6000₹

Answer: C

Q10. छ: अंकों की वह छोटी से छोटी संख्या ज्ञात कीजिए जो 15, 21 और 28 से पूर्णतः विभाज्य हो –

(A) 100480

 (B) 100270

 (C) 100340

 (D) 100380

Answer: D

Q11. राजीव जनवरी, अप्रैल, जुलाई और अक्टूबर में बचे हुये महीनों के औसत वेतन 600 ₹ प्रति महीना का 3/2 गुना कमाता है। उसकी जनवरी, अप्रैल, जुलाई और अक्टूबर की बचत बचे हुये महीनों की बचत 400 ₹ प्रति महीना का 5/4 गुना है। उसका प्रति महीना औसत व्यय क्या है?

(A) 233.33₹

(B) 250₹

(C) 433.33₹

(D) 266.66 ₹

Answer: D

Q12. 100 मीटर लंबी एक ट्रेन 72 कि.मी./घंटे की दर से एक पुल को 25 सेकंड में पार करती है। पुल की लंबाई है–

(A) 400 मीटर

(B) 200 मीटर

(C) 150 मीटर

(D) 300 मीटर

Answer: A

Answer: A

Q14. एक राशि 3 वर्षों में 1344₹ हो जाती है और 7 वर्षों में यह 1536₹ हो जाती है। वह मूल राशि क्या है जहां साधारण ब्याज दर प्रभारित की जानी है?

(A) 4000₹

(B) 1200₹

(C) 2800₹

(D) 1500₹

Answer: B

Q15. यदि किसी संख्या का 37 ½ % 45 है, तो संख्या का 87 ½ % होगा –

(A) 135

 (B) 145

 (C) 105

 (D) 115

Answer: C

Q16. निम्नलिखित में से किस जोड़े में समान एस.आई. (SI) इकाइयाँ हैं?

(A) बल और दबाव

(B) कार्य और ऊर्जा

(C) गति और बल

(D) बल और दूरी

Answer: B

Q17. ‘सोनार’ का पूर्ण रूप है –

(A) सिस्टम ऑफ नेविगेशन एंड रिसर्च

(B) सिस्टम इन नेवी एंड इन रिसीवर

(C) साउंड नेविगेशन एंड रेंजिंग

(D) साउंड नेविगेशन इन एयरक्राफ्ट रेंज

Answer: C

Q18. घर्षण गुणांक की विमाएं हैं –

(A) विमाहीन

(B) LT-1

 (C) LT-2

 (D) MLT-2

Answer: A

Q19. जब किसी गैस को स्थिर दाब पर गर्म किया जाता है –

(A) इसका तापमान बढ़ जाएगा

(B) इसका दबाव बढ़ जाएगा

(C) तापमान और आयतन दोनों में वृद्धि होगी

(D) न तो दबाव और ना ही तापमान में वृद्धि होगी

Answer: C

Q20. टमाटर में लाल रंग किसके कारण होता है? –

(A) कैप्साइसिन

(B) लाइकोपीन

(C) एंथोसाइनिन

(D) मैथोफिल

Answer: B

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!