WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan Forest Guard Online Mock Test 2022 (Test-5)

Rajasthan Forest Guard Online Mock Test 2022 (Test-5) | RSMSSB Forester & Forest Guard Online Mock Test: राजस्थान वनपाल वनरक्षक प्रतियोगी परीक्षा 2022 की तैयारी कर रहे अभ्यार्थियों के लिए हम राजस्थान सामान्य ज्ञान, फ्री मॉक टेस्ट हिंदी, फ्री क्वीज टेस्ट, प्रैक्टिस सेट, करंट अफेयर्स की टेस्ट सीरीज उपलब्ध करवा रहे हैं। इस टेस्ट सीरीज प्रश्नोत्तरी से आपको इस परीक्षा में बहुत सहायता मिलेगी जिससे आप पेपर को अच्छे से कर पाएंगे धन्यवाद।

NOTE: परीक्षा का आयोजन राजस्थान वनपाल भर्ती परीक्षा 6 नवंबर 2022 को और वनरक्षक सीधी भर्ती का आयोजन 12 और 13 नवंबर 2022 को करवाया जाएगा।

Rajasthan Forester & Forest Guard Online Mock Test -5

Q1. अकबरनामा किस भाषा में है?

(a) फारसी

(b) चगताई

(c) उर्दू

(d) हिंदी

Q2. निम्नलिखित में से कौन खिलजी वंश का प्रथम शासक था?

(a) अलाउद्दीन खिलजी

(b) जलाउद्दीन खिलजी

(c) कुतुबुद्दीन मुबारक शाह

(d) नसीरुद्दीन खुसरो शाह

Q3. 16 मई 2022 को निम्नलिखित में से किस अभ्यारण को देश का 52वां बाघ अभ्यारण घोषित किया गया?

(a) उदयगढ़ बाघ अभ्यारण

(b) वालाघाट बाघ अभ्यारण

(c) जयपुर नल अभ्यारण

(d) रामगढ़ विषधारी अभ्यारण

Q4. क्वाड (QUAD) का दूसरा शिखर सम्मेलन 24 मई 2022 को कहां आयोजित हुआ?

(a) ऑस्ट्रेलिया

(b) न्यूयॉर्क

(c) भारत

(d) टोकियो

Q5. ‘मैत्री एक्सप्रेस’ रेलगाड़ी किस पड़ोसी देश के साथ भारत का रेल संपर्क स्थापित करती है?

(a) पाकिस्तान

(b) नेपाल

(c) बांग्लादेश

(d) भूटान

Q6. ‘कालानमक चावल’ को बढ़ावा देने के प्रयासों को 21 अप्रैल, 2022 को लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया। ‘कालानमक चावल’ का सम्बन्ध किस राज्य से है?

(a) महाराष्ट

(b) मध्य प्रदेश

(c) उत्तर प्रदेश

(d) गुजरात

Q7. 2022 में भारत ने भगवान बुद्ध के चार ‘कपिलवस्तु अवशेष’ किस देश को भेजे थे?

(a) जापान

(b) चीन

(c) लाओस

(d) मंगोलिया

Q8. ‘नड़’ वाद्य यंत्र राजस्थान के किस क्षेत्र में अधिकांशतः प्रयुक्त होता है?

(a) मेवाड़

(b) बीकानेर

(c) जैसलमेर

(d) बाड़मेर

Q9. मूमल लोकगीत किस क्षेत्र की राजकुमारी के जीवन पर आधारित है?

(a) उदयपुर

(b) जैसलमेर

(c) जयपुर

(d) भरतपुर

Q10. राजस्थान में लोकनाट्य की सबसे लोकप्रिय विद्या कौनसी है?

(a) ख्याल

(b) नौटंकी

(c) रामलीला

(d) रम्मत

Q11.  राजस्थान के मेवाड़ और बाड़मेर में पुरुषों का सामूहिक वृताकार नृत्य को क्या कहते हैं?

(a) गीदड नृत्य

(b) गैर नृत्य

(c) तेरहाताली

(d) घूमर नृत्य

Q12. अग्नि नृत्य का उद्गम राजस्थान मे किस जिले से हुआ हैं?

(a) जोधपुर

(b) बीकानेर

(c) जेसलमेर

(d) पाली

Q13. राजस्थान के लोक संत पीपा के बचपन का नाम क्या था?

(a) पीपानन्द

(b) प्रतापसिंह

(c) उदयसिंह

(d) इनमें से कोई नहीं

Q14. रणथम्भौर के चौहानों का संस्थापक कौन था?

(a) गोविन्दराज

(b) वागभट्ट

(c) रतनसिंह

(d) वीर नारायण

Q15. किस शासक के शासनकाल में जावर में चॉंदी की खान निकली थी?

(A) क्षेत्रसिंह

(B) राणा हम्मीर

(C) महाराणा लक्ष सिंह

(D) महाराणा कुम्भा


Q16. भारत की पूर्व से पश्चिम तक की लम्बाई है –

(a)  2,933 किमी.

(b)  3,033 किमी.

(c)  3,133 किमी.

(d)  3,214 किमी.

Q17. भारतीय भूमि का सर्वाधिक उत्तरी भाग है –

(A)  इंदिरा प्वाइंट

(B)  पारसन प्वाइंट

(C)  पिगमेलियन प्वाइंट

(D)  इंदिरा कॉल

Q18. उड़ीसा में लौह अयस्क कहाँ स्थित हैं?

(A)  मयूरभंज जिला

(B)  केन्दुझर जिला

(C)  कोरापुट जिला

(D)  1 और 2 दोनों

Q19. निम्नलिखित में से किस राज्य में भारतीय खगोलीय वेधशाला स्थित है?

(a)  कर्नाटक

(b)  उत्तर प्रदेश

(c)  जम्मू कश्मीर

(d)  बिहार

Q20. भारत के किस राज्य में विश्व का सबसे बड़ा ‘थोरियम का भंडार’ (Thorium vault) मौजूद है?

(a)  केरल

(b)  कर्नाटक

(c)  आंध्रप्रदेश

(d)  असम

Q21. असम में स्थित बराक घाटी किस लिए प्रसिद्ध है?

(a)  पेट्रोलियम उत्पादन

(b)  चाय की खेती

(c)  बांस उद्योग

(d)  कुटीर उद्योग

Q22. राज्य की पहली किसान रेल कहाँ से चली है, जो बेहता स्टेशन (असम) के लिए रवाना हुई?

(a) जयपुर

(b) अलवर

(c) कोटा

(d) अजमेर

Q23. राज्य में कृषि पर्यटन को बढ़ावा देने के के उद्देश्य से कहाँ खजूर का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित किया गया है?

(a) सगरा भोजका, जैसलमेर

(b) मंडोर, जोधपुर

(c) रूप नगर, अजमेर

(d) पलाना गाँव, बीकानेर

Q24. हाल ही चर्चा  में रहा ‘जवाहर बुर्ज’ राज्य के किस जिले में स्थित है?

(a) जयपुर

(b) जोधपुर

(c) भरतपुर

(d) अलवर

Q25. वर्ष-2022 के गणतंत्र दिवस पर दिल्ली के राजपथ पर प्रदेश की किस कला का प्रदर्शन किया जाएगा?

(a) सोजत की मेहंदी

(b) जयपुर की ब्लू पॉटरी

(c) नाथद्वारा की पिछवाई

(d) प्रतापगढ़ की थेवा कला

Q26. वर्ष 2021 का भारतीय साहित्य अकादमी पुरस्कार राजस्थानी भाषा में प्रदेश के किस लेखक को दिया जाएगा?

(a) मीठेश निर्मोही

(b) दया प्रकाश सिन्हा

(c) डॉ. घनश्याम कच्छावा

(d) भंवर सिंह सामौर

Q27. किस संविधान संशोधन द्वारा 6-14 वर्ष की आयु के बच्चों को निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का प्रावधान किया गया है?

(A) 82वाँ

(B) 80वाँ

(C) 90वाँ

(D) 86वाँ

Q28. राज्य सभा किसी धन विधेयक को रोक सकती है-

(a) 1 माह तक

(b) 14 दिन तक

(c) 2 माह तक

(d) 6 माह तक

Q29. भारतीय संसद के दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशनों की अध्यक्षता कौन करता है?

(a) प्रधानमंत्री

(b) राष्ट्रपति

(c) लोक सभा का अध्यक्ष

(d) राज्य सभा का अध्यक्ष

Q30. बुद्ध को ज्ञान किस स्थान पर प्राप्त हुआ था?

(a) कपिलवस्तु

(b) सारनाथ

(c) बोध गया

(d) राजगृह

Answer:

1. A2. B3. D4. D5. C6. C7. D8. C9. B10. A
11. B12. B13. B14. A15. C16. A17. D18. D19. C20. A
21. B22. B23. A24. C25. C26. A27. D28. B29. C30. C

Rajasthan Forest Guard Mock Test 2022 , Rajasthan Vanpal Exam Free Online Test , Rsmssb Vanpal Vanrakshak Practice Test  , Rajasthan Gk Online Quiz , Rajasthan Forest Guard Mock Test (Free) 2022, Rajasthan Forest Guard Question Papers in Hindi Pdf ,Rajasthan Forest Guard Mock Test ,Forest Exam Online Mock Test , Vanrakshak Online Test


Rajasthan Forest Guard Online Mock Test 2022 (Test-4)

Rajasthan Forest Guard Online Mock Test 2022 (Test-3)

Rajasthan Forest Guard Online Mock Test 2022 (Test-1)

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!