Rajasthan Forest Guard Online Mock Test 2022 (Test-4)

Rajasthan Forest Guard Online Mock Test 2022 (Test-4) | RSMSSB Forester & Forest Guard Online Mock Test: राजस्थान वनपाल वनरक्षक प्रतियोगी परीक्षा 2022 की तैयारी कर रहे अभ्यार्थियों के लिए हम राजस्थान सामान्य ज्ञान, फ्री मॉक टेस्ट हिंदी, फ्री क्वीज टेस्ट, प्रैक्टिस सेट, करंट अफेयर्स की टेस्ट सीरीज उपलब्ध करवा रहे हैं। इस टेस्ट सीरीज प्रश्नोत्तरी से आपको इस परीक्षा में बहुत सहायता मिलेगी जिससे आप पेपर को अच्छे से कर पाएंगे धन्यवाद।

NOTE: परीक्षा का आयोजन राजस्थान वनपाल भर्ती परीक्षा 6 नवंबर 2022 को और वनरक्षक सीधी भर्ती का आयोजन 12 और 13 नवंबर 2022 को करवाया जाएगा।

Rajasthan Forester & Forest Guard Online Mock Test -4

Q1. राजस्थान की पाकिस्तान से कितनी सीमा लगती है    

(a) 1170 किमी.

(b) 1070 किमी.

(c) 1270 किमी.

(d) 1080 किमी.

Q2. निम्नलिखित में से कौनसा समूह राजस्थान की पर्वत चोटियों का उनकी ऊँचाई के अनुसार अवरोही क्रम में सही क्रम दर्शाता है?

(a) रोजा भाखर-बिलाली-टाडगढ़-खो

(b) खो-टाडगढ़-रोजा भाखर-बिलाली

(c) बिलाली-खो-टाडगढ़-रोजा भाखर

(d) टाडगढ़-खो-बिलाली-रोजा भाखर

Q3. निम्न में से कौनसी पहाड़ियां मध्य अरावली श्रेणी में स्थित हैं?

(a) गिर्वा पहाड़ियाँ

(b) इसराना भाखर पहाड़ियाँ

(c) रोजा भाखर पहाड़ियाँ

(d) मेरवाड़ा पहाड़ियाँ

Q4. राजस्थान में निम्न में से कौनसे जिले मुख्यतः बीहड़ प्रभावित हैं?

(a) अजमेर, भीलवाड़ा, जैसलमेर

(b) बाँसवाड़ा, डूँगरपुर, पाली 

(c) भीलवाड़ा, डूँगरपुर, राजसमंद

(d) कोटा, सवाई माधोपुर, धौलपुर

Q5. राजस्थान में माता कुंडालिनी का मेला लगता हैं

 (a) सीकर

 (b) राश्मी गांव (चित्तौड़गढ़)

 (c) देशनोक (बीकानेर)

 (d) रणथम्भौर

Q6.  राजस्थान में लोक देवता मल्लीनाथ जी का मुख्य मन्दिर स्थित हैं ?

 (a) देशनोक

 (b) गोगामेड़ी

 (c) रामदेवरा

 (d) तिलवाड़ा

Q7. रियासतों से संबंधित समस्याओं के लिए रियासती विभाग की स्थापना कब की गई?

(a)  5 मई 1947

(b)  8 अक्टूबर 1947

(c)  9 मार्च 1948

(d)  5 जुलाई 1947

Q8. किस धातु को चाकू से आसानी से काटा जा सकता है-

(a) सोडियम

(b) मर्करी

(c) कॉपर

(d) आयरन

Q9.कटे हुए सेब का रंग कुछ देर बाद भूरा हो जाता है क्योंकि वह वायु से क्रिया करके बना लेता है-

(a) आयरन ऑक्साइड

(b) पोटेशियम ऑक्साइड

(c) एल्यूमीनियम ऑक्साइड

(d) सोडियम ऑक्साइड

Q10.ऑक्सीकरण अभिक्रिया में क्या होता है-

(a) ऑक्सीजन का जुड़ना

(b) हाइड्रोजन का जुड़ना

(c) ऑक्सीजन का अलग होना

(d) इलेक्ट्रॉन ग्रहण करना

Q11. चर्म रोग के उपचार में प्रयोग किया जाने वाला रेडियो आइसोटोप है?

(a) रेडियो सीसा

(b) रेडियो कोबाल्ट

(c) रेडियो फॉस्फोरस

(d) रेडियो आयोडीन

Q12. केसरियाजी का मेला कहाँ भरता है?

(a) परबतसर में

(b) किराडू में

(c) झालरापाटन में

(d) धुलेव में

Q13. निम्न में से कौनसा जयपुर का प्रथम डेजर्ट पार्क है?

(a) किशन बाग

(b) हरि बाग

(c) राम बाग

(d) लक्ष्मण बाग

Q14. निम्नलिखित में से कौनसा पठार अरावली पर्वत से सम्बद्ध नहीं है?

(a) लासड़ीया पठार

(b) उड़िया पठार

(c) भोराट पठार

(d) बघेलखण्ड पठार

Q15. राजस्थान में स्थित थार मरुस्थल में कौनसा बालुका स्तूप का प्रकार नहीं है?

(a) पैराबोलिक

(b) घोराउड

(c) बरखान

(d) तारा


Q16. निम्न में से किस जिले की सीमा मध्यप्रदेश से नहीं लगती है?

(a) प्रतापगढ़

(b) डूंगरपुर

(c)  कोटा

(d) झालावाड़

Q17. भारतीय संविधान के कौनसे भाग में संघ एवं राज्य के प्रशासनिक संबंध वर्णित हैं?

(a) भाग-11, अध्याय-2

(b) भाग-19, अध्याय-2

(c) भाग-11, अध्याय-3

(d) भाग-11, अध्याय-1

Q18. बांसवाड़ा व डूंगरपुर के मध्य के भू भाग को किस नाम से जाना जाता है?

(a) मेवल

(b) भाकर

(c) गिरवा

(d) कांठल

Q19. उदयनाथ पर्वत राजस्थान के किस जिले में स्थित है?

(a) प्रतापगढ़

(b) अजमेर

(c) सीकर

(d) अलवर

Q20. निम्न में से कौनसा (अनुच्छेद – प्रावधान) युग्म गलत

(a) अनुच्छेद 161 – राज्यपाल की क्षमादान की शक्ति

(b) अनुच्छेद 167 – मुख्यमंत्री के कर्त्तव्य

(c) अनुच्छेद 213 – अध्यादेश प्रख्यापित करने की राज्यपाल की शक्ति

(d) अनुच्छेद 165 – राज्यपाल का विशेष अभिभाषण

Q21. राजस्थान में लोकायुक्त के संबंध में निम्नलिखित में से कौनसा कथन गलत है?

(a) वह भ्रष्टाचार एवं कुप्रशासन के मामलों पर विचार करता है।

(b) उसका कार्य शिकायतों की जाँच करना है।

(c) वह मुख्य न्यायाधीश द्वारा नियुक्त होता है।

(d) प्रथम लोकायुक्त 1973 में नियुक्त किया गया।

Q22. गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों का सर्वेक्षण करवाना किसका दायित्व है?

(a) जिला रसद अधिकारी (डी.एस.ओ.)

(b) सांख्यिकी अधिकारी

(c) उपखण्ड अधिकारी (एस.डी.ओ.)

(d) खण्ड विकास अधिकारी (बी.डी.ओ.)

Q23. ‘माउंट पोपा’ ज्वालामुखी स्थित है –

(a) इटली में

(b) जापान में

(c) इण्डोनेशिया में

(d) म्यानमार में

Q24. पंचायत राज के संबंध में निम्न में कौनसा (प्रावधान -अनच्छेद) युग्म गलत है?

(a) वित्तीय स्थिति के पुनर्विलोकन के लिए वित्त आयोग का गठन – 243झ

(b) पंचायतों के लिए निर्वाचन – 243क

(c) पंचायतों की अवधि – 243ड़

(d) स्थानों का आरक्षण – 243घ

Q25. राजस्थान में अंतिम राष्ट्रपति शासन की अवधि क्या थी?

 (a) 15 दिसंबर, 1992 – 03 दिसंबर, 1993

 (b) 1 दिसंबर. 1998 – 04 जनवरी, 1999

 (c) 30 अप्रैल, 1977 – 21 जून, 1977  (d) 13 मार्च, 1967 – 26 अप्रैल, 1967

Q26. इंद्रप्रस्थ किस महाजनपद की राजधानी थी?

(a) कुरु

(b) मत्स्य

(c) पांचाल

(d) वज्जि

Q27. निम्नलिखित में से कौन सा सिद्धांत जैन धर्म द्वारा जोड़ा गया है?

(a) अहिंसा

(b) सत्य

(c) अस्तेय

(d) ब्रह्मचर्य

Q28. निम्नलिखित में से कौन महावीर के प्रथम शिष्य थे?

(a) जमाली

(b) त्रिशाला

(c) यशोधा

(d) प्रभाशी

Q29. निम्नलिखित में से किस शासक को ‘भारत का नेपोलियनकहा जाता है?

(a) समुद्रगुप्त

(b) अशोक

(c) चंद्रगुप्त प्रथम

(d) स्कंदगुप्त

Q30. औरंगजेब की मृत्यु के बाद हिंदुओं पर से जजिया कर किसने हटा दिया?

(a) फर्रुखसियर

(b) जहांदरशाह

(c) शाहआलम

(d) मुहम्मद शाह रंगीला

Answer:

1. B2. D3. D4. D5. B6. D7. D8. A9. A10. A
11. C12. D13. A14. D15. B16. B17. A18. A19. D20. D
21. C22. B23. D24. B25. A26. A27. D28. A29. A30. B

Rajasthan Forest Guard Mock Test 2022 , Rajasthan Vanpal Exam Free Online Test , Rsmssb Vanpal Vanrakshak Practice Test  , Rajasthan Gk Online Quiz , Rajasthan Forest Guard Mock Test (Free) 2022, Rajasthan Forest Guard Question Papers in Hindi Pdf ,Rajasthan Forest Guard Mock Test ,Forest Exam Online Mock Test , Vanrakshak Online Test

Rajasthan Forest Guard Online Mock Test 2022 (Test-3)

Leave a Comment