WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

तरूशी राय बनी मिस राजस्थान 2022

तरूशी राय बनी मिस राजस्थान 2022: ‘मिस राजस्थान 2022’ का क्राउन तरूशी राय ने जीत लिया है। शनिवार रात रंग-बिरंगी रोशनी में कैटवॉक करती गर्ल्स ने अपनी अदाओं से जजेज को इम्प्रेस किया।

मिस राजस्थान 2022 तरूशी राय

मिस राजस्थान के इस मंच पर 5000 गर्ल्स को चुनौती देकर टॉप 28 ने अपने सपनो को पंख दिये, इनमे से तरूशी राय विनर रही वहीं प्रियन सैन फर्स्ट रनरअप, परिधि शर्मा सेकेन्ड रनरअप, रिया जाखड़ थर्ड रनरअप व संजना शर्मा का फ़ोर्थ रनरअप के रुप मे चयन हुआ।

  • इवेंट जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में शनिवार रात करीब 8 बजे शुरू हुआ। देर रात 11 बजे ‘मिस राजस्थान’ की घोषणा हुई।
  • जयपुर के वैशाली नगर की रहने वाली तरूशी राय 20 साल की हैं। इलेक्ट्रिकल और कंप्यूटर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही तरूशी के पिता पीएचईडी में वाटर रिसोर्स इंजीनियर हैं।
  • फिलहाल वह जयपुर में ही पोस्टेट हैं। उनकी मां मेकअप आर्टिस्ट है। एक छोटा है, जो 9वीं का स्टूडेंट है।

ग्रांड जूरी

  • मिस राजस्थान 20222 की ग्रांड जूरी में निखिल आनंद, जी.के अग्रवाल, सरना खाट, सिमरन शर्मा, मिताली कौर, अरशद हुसैन और निर्मल सराफ शामिल थे।
  • इन्होंने टॉप 5 से सवाल-जवाब रॉउंड किया। मिस राजस्थान 2022 की विनर कैटेगरी के अलावा 18 टाइटल्स दिए गए।

मॉडल्स को दिये टाइटल

  • विनर केटेगरी के अलावा 18 टाइटल्स  और दिये गये। स्वरा चौधरी को मिस राजस्थान 2022 टेलेंटेड, खुशी शर्मा को बेस्ट पर्सनालिटी, प्रियन सेन को कोन्फिंडेनट, तनुश्री राय को स्पार्कलींग स्माइल, रिया जाखड को रेम्पवॉक, तुबा खां को फोटोजेनीक, परीधि शर्मा को इटरर्न्ल ब्युटी, गौरवान्वि शर्मा को बेस्ट हेयर, प्रांजल सिंह को आयिकोनिक आईज़, रियांशी खंडेलवाल को रेडियेंट स्किन, रिचा शर्मा को कोन्गेनियेलीटि, किरन गोदारा को स्टाईल दिवा, खुशी भट्ट को ब्यूटी विद ब्रेन, आशा कुमारी को विवसियस, भावलीन कौर को मल्टी मीडिया, संजना शर्मा को टाइमलेस ब्युटी, राशि गांधी को बॉडी ब्यूटी व सुनीता चौधरी को फिटनेस फ्रीक का टाईटल मिला।

NOTE: ‘मिस राजस्थान 2021’ का क्राउन मानसी राठोड़ ने जीता था ।

ये भी जरूर पढ़ें

राजस्थान समसामयिकी अगस्त 2022

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!