राजस्थान में जेट्रोफा आधारित बायो-डीज़ल पायलट प्लांट अवस्थित है –

(A) बिट्ठलदेव, बाँसवाड़ा (B) झामरकोटड़ा, उदयपुर (C) बेरी, अजमेर (D) कोलायत, बीकानेर Answer: B जेट्रोफा जिसका वानस्पतिक नाम जेट्रोफा करकास है। जेट्रोफा (रतनजोत) उच्चकोटि के बायो-डीजल का स्रोत है जिसमें गैर विषाक्त, कम धुएँ वाला एवं पेट्रो-डीजल सी समरूपता है. मेवाड़ क्षेत्र की अरावली पर्वत शृंखला बॉयोडीजल प्लांट जेट्रोफा पौधे की प्रजाति के लिए उपयुक्त स्थान है। यहां … Read more

राजस्थान ऊर्जा विकास एजेन्सी की स्थापना किस वर्ष में हुई?

(A) 1995  (B) 1983  (C) 1992  (D) 1985 Answer: D NOTE: राजस्थान में 1 जुलाई 1957 को राजस्थान राज्य विद्युत मण्डल की स्थानापना की गई। 1975 में केन्द्र सरकार के द्वारा ‘राष्ट्रीय जल विद्युत ऊर्जा निगम’ की स्थापना की गई। राजस्थान ऊर्जा विकास अभिकरण (REDA) की स्थापना 21 जनवरी, 1985 में की गई। 2002 मे … Read more

राजस्थानी भाषा दिवस कब मनाया जाता है?

(a) 21 जनवरी को (b) 30 मार्च को (c) 21 मार्च को (d) 21 फरवरी को Answer: D राजस्थानी भाषा दिवस 21 फरवरी को मनाया जाता है। यूनेस्को ने हर साल 21 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है ताकि मातृभाषा को बढ़ावा दिया जा सके। भारतीय संविधान की … Read more

राष्ट्रीय ऊँट (उष्ट्र) अनुसंधान केंद्र कहां स्थित है?

(A) बस्सी (जयपुर) (B) पथमेड़ा (जालौर) (C) आविकानगर (टोंक)   (D) जोड़बीड़ (बीकानेर) Answer: D राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र जोड़बीड़ क्षेत्र बीकानेर में स्थित है। 5 जुलाई 1984 में इसकी स्थापना एक ‘ऊंट निदेशालय’ के रूप में की थी। जिसे 20 सितम्‍बर, 1995 को क्रमोन्‍नत कर ‘राष्‍ट्रीय उष्‍ट्र अनुसंधान केन्‍द्र’ का नाम दिया गया है। … Read more

राजस्थान के किस जिले से कर्क रेखा गुजरती है?

(A) बांसवाड़ा (B) धौलपुर (C) उदयपुर (D) बाँरा Answer: A कर्क रेखा राजस्थान के डूंगरपुर जिले के चिखली गांव के दक्षिण से तथा बाँसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ तहसील के लगभग मध्य में से गुजरती है। राजस्थान में कर्क रेखा की लम्बाई लगभग 26 किमी. है। कुशलगढ़ (बाँसवाड़ा) में 21 जून को सूर्य की किरणें कर्क … Read more

राजस्थान की कौन सी झील राष्ट्रीय झील संरक्षण कार्यक्रम (NLCP) के अंतर्गत शामिल नहीं है?

(A) नक्की झील (B) स्वरूप सागर झील (C) अना सागर झील (D) फतेह सागर झील Answer: B राजस्थान की 6 झीलों को राष्ट्रीय झील संरक्षण योजना (NLCP) के अंतर्गत शामिल किया गया है। 1.       फतेह सागर, उदयपुर2.       पिछोला, उदयपुर3.       आना सागर, अजमेर4.       पुष्कर, अजमेर5.       नक्की, माउंट आबू, सिरोही6.       मानसागर झील, जयपुर यह भी जरूर पढ़ें: … Read more

राजस्थान के किन जिलों में ‘इन्सेप्टीसोल्स मृदा’ पायी जाती है?

(A) जयपुर, दौसा और अलवर (B) कोटा, बूंदी और बारां (C) जैसलमेर, बाड़मेर और बीकानेर (D) पाली, भीलवाड़ा और सिरोही Answer: D इनसेप्टीसोल मृदा   अरावली के ढालों में इस मृदा का विस्तार है।  इस प्रकार की मृदा अर्द्धशुष्क से उप आर्द्र जलवायु क्षेत्रों में पाई जाती है।  सिरोही, पाली, राजसमन्द, उदयपुर, भीलवाडा और चितौड़गढ़ जिलों में … Read more

महारानी विक्टोरिया के स्वर्ण जुबली उत्सव में भाग लेने के लिए 1887 में, मारवाड़ के प्रतिनिधि के रूप में किसे इंग्लैण्ड भेजा गया?

(A) विजय सिंह (B) जसवंत सिंह (C) प्रताप सिंह (D) कल्याण सिंह Answer: C जोधपुर राज्य के इतिहास में सर प्रतापसिंह महत्वपूर्ण व्यक्ति हुआ है। वह राजा तखतसिंह की रानी राणावतजी का दूसरा पुत्र था। पहला पुत्र जसवन्तसिंह था जो तखतसिंह के बाद जोधपुर राज्य की गद्दी पर बैठा। जब जसवंतसिंह के दीवान फैजुल्लाखां ने … Read more

राजस्थान का एकमात्र स्थलीय उल्कापिंड प्रहार क्रेटर (एम.आई.सी.) स्थित है

राजस्थान का एकमात्र स्थलीय उल्कापिंड प्रहार क्रेटर (एम.आई.सी.) स्थित है (A) रामगढ़, झुंझुनू (B) रामगढ़, अलवर (C) रामगढ़, सीकर (D) रामगढ़, बारां Answer: D रामगढ़ संरचना की खोज पहली बार 1869 में भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण द्वारा की गई थी। लंदन (London) की भूवैज्ञानिक संस्था ने इसे 1960 में एक ‘क्रेटर’ के रूप में पहचाना। रामगढ़ … Read more

राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट्स की स्थापना किसने की?

राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट्स की स्थापना किसने की? (A) मानसिंह I (B) सवाई जय सिंह (C) महाराजा सवाई राम II (D) मिर्जा राजा जय सिंह सिंह ॥ Answer: C राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट्स की स्थापना 1857 ईस्वी में, शुरू में जयपुर की तत्कालीन रियासत के शासक महाराजा सवाई राम सिंह द्वितीय द्वारा ‘मदरसा-ए-हुनारी’ (कला संस्थान) … Read more

x
error: Content is protected !!