राजस्थान के प्रथम महाधिवक्ता कौन थे?

[A] एन.एम. लोढ़ा

[B] एस.के. तिवारी

[C] जी.सी. कासलीवाल

[D] महेंद्र सिंह सिंघवी

Answer: C

राजस्थान के प्रथम महाधिवक्ता जी.सी. कासलीवाल थे।

Explanation:

अनुच्छेद 165: राज्यपाल एक ऐसे व्यक्ति को राज्य का महाधिवक्ता नियुक्त करेगा जो उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त होने के योग्य है।

महाधिवक्ता की नियुक्ति राज्यपाल करता है,राज्य मंत्रिपरिषद की सलाह पर।

राजस्थान के महाधिवक्ता के बारे में

  • राजस्थान का महाधिवक्ता कार्यालय राज्य पुनर्गठन अधिनियम 1956 के अनुसार राजस्थान राज्य के गठन पर अस्तित्व में आया जब राजस्थान उच्च न्यायालय की स्थापना हुई।
  • नये राजस्थान राज्य के गठन पर स्वर्गीय श्री जी.सी. कासलीवाल राजस्थान राज्य के पहले महाधिवक्ता बने।

यह भी पढ़ें: वर्तमान में राजस्थान के महाधिवक्ता कौन है?

Leave a Comment