वर्तमान में राजस्थान में कितने नगर निगम हैं?

(A) 6 (B) 7 (C) 11 (D) 9 Answer: C वर्तमान में राजस्थान में 11 नगर निगम हैं। NOTE: हाल ही में राजस्थान नगर पालिका अधिनियम 2009 की धारा 370 के तहत राज्य का नवीनतम 11वां नगर निगम अलवर को बनाया गया है। इसलिए, राजस्थान में आठ शहरों के लिए 11 नगर निगम हैं। ➤ … Read more

महाराजा श्री उम्मेद मिल्स राजस्थान में कहाँ स्थित है?

(A) जोधपुर (B) पाली (C) जयपुर (D) जैसलमेर Answer: B राजस्थान के पाली जिले में महाराजा श्री उम्मेद मिल्स लिमिटेड की स्थापना 12 अगस्त, 1939 में की गई थी। यह राजस्थान में सबसे बड़ी सूती वस्त्र मिल है। NOTE: राज्य में प्रथम सूती वस्त्र मिल निजी क्षेत्र की द कृष्णा मिल्स लि. (1889) दामोदर दास … Read more

अरावली की दूसरी सबसे ऊंची चोटी कौनसी है?

(A) गुरु शिखर (B) सेर (C) अचलगढ़ (D) तारागढ़ Answer: B अरावली की दूसरी सबसे ऊंची चोटी ‘सेर’ (1,592 मीटर) सिरोही में है। राजस्थान में अरावली की कुल लम्बाई 550 किलीमीटर (अरावली पर्वत श्रंखला का लगभग 80%) है। अरावली की कुल लम्बाई गुजरात से दिल्ली तक लगभग 692 किलीमीटर है।  NOTE : राजस्थान की सबसे ऊँची … Read more

जनगणना-2011 के अनुसार, राजस्थान के किस जिले में ग्रामीण लिंगानुपात सबसे कम था?

(A) टोंक (B) धौलपुर (C) जैसलमेर (D) बाड़मेर Answer: B जनगणना-2011 के अनुसार, राजस्थान के धौलपुर जिले का ग्रामीण लिंगानुपात सबसे कम था। सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला (ग्रामीण क्षेत्र)- पाली (1003)सबसे कम लिंगानुपात वाला जिला (ग्रामीण क्षेत्र) – धौलपुर (841)सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला (नगरीय क्षेत्र) – टोंक (985)सबसे कम लिंगानुपात वाला जिला (नगरीय क्षेत्र) – … Read more

‘राजपूताना मध्य भारत सभा’ का दूसरा अधिवेशन 1919 ई. में कहाँ सम्पन्‍न हुआ?

(A) अमृतसर (B) नागपुर (C) कराची (D) उज्जैन Answer: A ‘राजपूताना मध्य भारत सभा’ का दूसरा अधिवेशन 29 दिसम्बर 1919 में अमृतसर में आयोजित  किया गया। राजपूताना मध्य भारत सभा की स्थापना 1919 में हुई थी। जमनालाल बजाज, गणेश शंकर विद्यार्थी और विजय सिंह पथिक के प्रयासों से इसे दिल्ली में स्थापित किया गया। प्रथम … Read more

भगवान देवनारायण जी की फड़ का वाचन गुर्जर भोपे कौनसे वाद्ययंत्र के साथ करते हैं?

(A) जन्तर (B) डमरू (C) रावण हत्था (D) कामायचा Answer: A देवनारायण जी की फड़ अविवाहित गुर्जर भोपो द्वारा बांची जाती है। देवनारायण जी की फड राज्य की सबसे प्राचीन व सबसे लम्बी फड है। इनकी फड़ पर भारत सरकार द्वारा 1992 में पांच रुपये का डाक टिकट जारी किया गया। देवनारायणजी का मंदिर आसींद … Read more

किसकी सिफारिशों के आधार पर आबू एवं देलवाड़ा तहसील को राजस्थान में मिलाया गया था?

(A) फजल अली (B) गोकुल भाई भट्ट (C) गुरुमुख निहाल सिंह (D) सरदार वल्लभ भाई पटेल Answer: A फजल अली की सिफारिशों के आधार पर आबू और देलवाड़ा तहसील को राजस्थान में मिला दिया गया। 22 दिसम्बर 1953 में न्यायाधीश फजल अली की अध्यक्षता में प्रथम राज्य पुनर्गठन आयोग का गठन हुआ। इस आयोग के … Read more

दजिया और चिमाता राजस्थान की किस जनजाति से सम्बन्धित हैं?

(A) मीना (B) भील (C) गरासिया (D) सहरिया Answer: B दजिया और चिमाता राजस्थान की भील जनजाति से जुड़े हुए हैं। भील आदिवासियों द्वारा मैदानी भागों को जलाकर की जाने वाली खेती को दजिया कहते है इसका दूसरा नाम झूमटी भी है। वही पहाड़ी ढ़लानों पर की जाने वाली झमिंग खेती को भील लोग चिमाता … Read more

निम्बार्क सम्प्रदाय की प्रमुख पीठ कहां स्थित है?

(A) सिहाड़ (B) गलता (C) मौजमांबाद (D) सलेमाबाद Answer: D निम्बार्क सम्प्रदाय के प्रवर्तक निम्बार्काचार्य कहे जाते हैं। निम्बार्क सम्प्रदाय, बैरागियों के चार सम्प्रदायों में अत्यन्त प्राचीन सम्प्रदाय है। इस सम्प्रदाय को हंस सम्प्रदाय, कुमार सम्प्रदाय और सनकादि सम्प्रदाय भी कहते हैं। इस सम्प्रदाय का सिद्धान्त द्वैताद्वैतवाद कहलाता है। इसी को भेदाभेदवाद भी कहा जाता है। निम्बार्क संप्रदाय की प्रमुख/मुख्य पीठ सलेमाबाद … Read more

x
error: Content is protected !!