WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

2 January 2025 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

2 January 2025 Rajasthan Current Affairs in Hindi: (2 जनवरी राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2025): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 2 जनवरी 2025 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

2 January 2025 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स-https://myrpsc.in

2 January 2025 Rajasthan Current Affairs in Hindi

राजस्थान करंट अफेयर्स Question RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs January 2025 In Hindi I Rajasthan Current Affairs Quiz January 2025 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स जनवरी 2025 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न जनवरी 2025

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न 2 January 2025

Q1. देश का दूसरा सबसे बड़ा स्टीयरेबल टेलीस्कोप ब्राह्म कहाँ स्थापित किया गया है?

(a) कुड़ी भगतासनी, जोधपुर

(b) माउंट आबू, सिरोही

(c) रोहट, पाली

(d) पिछोला झील, उदयपुर

Answer: B

  • देश का दूसरा सबसे बड़ा स्टीयरेबल टेलीस्कोप ब्राह्म माउंट आबू, सिरोही में स्थापित किया गया है।
  • माउंट आबू मित्र संभाग में शामिल है ।
  • यहां पर अंतरराष्ट्रीय फुल अनुसंधान केंद्र स्थापित किया जाएगा।
Join Telegram GroupClick Here

Q2. 43वीं जूनियर नेशनल शूटिंगबॉल चैम्पियनशिप (U-19) में राजस्थान की जूनियर शूटिंगबॉल गर्ल्स टीम ने पहली बार कौन-सा पदक जीतकर इतिहास रचा है?

(a) रजत पदक

(b) स्वर्ण पदक

(c) काँस्य पदक

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer: A

Q3. 26 जनवरी, 2025 को राज्य स्तरीय ‘गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन कहाँ किया जाएगा?

(a) जयपुर

(b) कोटा

(c) उदयपुर

(d) जोधपुर

Answer: C

Q4. राज्य स्तरीय ‘युवा महोत्सव- 2025’ का आयोजन कब किया जाएगा?

(a) 8 से 12 जनवरी, 2025

(b) 1 से 5 जनवरी, 2025

(c) 10 से 15 जनवरी, 2025

(d) 2 से 7 फरवरी, 2025

Answer: A

Q5. इंडियन इकोनॉमिक एसोसिएशन द्वारा ‘अटल बिहारी वाजपेयी गोल्ड पुरस्कार’ से किसे सम्मानित किया गया है?

(a) डॉ. तरुण कान्त

(b) डॉ. दीपक सालवी

(c) डॉ. दिनेश खराडी

(d) डॉ. आशुतोष पंत

Answer: D

Q6. सुपोषित मां अभियान 3.0 कहाँ से प्रारंभ किया गया है?

(a) झालावाड़ – बारां

(b) कोटा – बूंदी

(c) सीकर – झुंझुनूं

(d) जालौर – बालोतरा

Answer: B

  • लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने राजस्थान के कोटा- बूंदी से “सुपोषित मां अभियान” 3.0 की शुरुआत की है।
  • यह अभियान गर्भवती माताओं और लड़कियों की पोषण सहायता से संबंधित है इस अभियान के माध्यम से न केवल गर्भवती महिलाओं की देखभाल की जाएगी बल्कि नवजात शिशु भी इस योजना का हिस्सा होंगे।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!