[A] पुखराज
[B] जिप्सम
[C] मैगनीज
[D] संगमरमर
Answer: B
गोठ-मांगलोद क्षेत्र जिप्सम के लिए प्रसिद्ध हैं।
Exaptation:
- जिप्सम एक तहदार खनिज है जिसका रवेदार रूप् ‘सैलेनाइट’ कहलाता है।
- जिप्सम में 16 से 19 प्रतिशत कैल्शियम एवं 13 से 16 प्रतिशत सल्फर होता है।
- जिप्सम के अन्य नाम – सेलरवड़ी, हरसौंठ व खडि़या मिट्टी
- इसका उपयोग कृषि में क्षारीय भूमि सुधार हेतु मृदा सुधारक के रूप में तथा तिलहनी, दलहनी एवं गेहॅू फसलों में पोषक तत्व के रूप में किया जाता है।