2 November 2023 Rajasthan Current Affairs Hindi
2 November 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ: (2 नवंबर राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 2 नवंबर 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।
राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2023 In Hindi I Rajasthan Current Affairs November 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न नवंबर 2023
राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 2 नवंबर 2023
Q1. हाल ही में मिस यूनिवर्सल ग्रैंड इंडिया-2023 का खिताब किसने जीता है?
(a) नीरा सिंह
(b) प्रियंका चौधरी
(c) विप्रा मेहता
(d) वैष्णवी शर्मा
Answer: C
उदपुर की मॉडल विप्रा मेहता ने बेंगलुरू में मिस यूनिवर्सल ग्रैंड इंडिया-2023 का खिताब जीता है।
- मिस राजस्थान 2023: वैष्णवी शर्मा
ये भी पढ़ें: राजस्थान करंट अफेयर्स नवंबर 2023 पीडीऍफ़
Q2. मेरी माटी मेरा देश अभियान में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्यों की श्रेणी में राजस्थान किस स्थान पर है?
(a) पहला
(b) तीसरा
(c) दूसरा
(d) चौथा
Answer: B
मेरी माटी मेरा देश अभियान में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्यों की श्रेणी में राजस्थान तीसरे स्थान पर रहा है।
- पहला स्थान: जम्मू-कश्मीर
- दूसरा स्थान – गुजरात
Q3. गोवा में आयोजित 37वें नेशनल गेम्स में किस खिलाड़ी ने तलवारबाजी में पुरुषों की साब्रे स्पर्धा में रजत पदक जीता है?
(a) अदिति
(b) करण सिंह
(c) नितेक जांगिड़
(d) सुनील जाखड़
Answer: B
- 37वें नेशनल गेम्स में राजस्थान के 480 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
Q4. कोरिया में आयोजित 15वीं एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप में झुंझुनू के अक्षय जाखड़ ने कौन-सा पदक जीता है?
(a) कांस्य पदक
(b) स्वर्ण पदक
(c) रजत पदक
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer: A
Q5. भारतीय वायु सेना के मिग-21 बाइसन विमान को किस एयरफोर्स से विदा किया गया है?
(a) जोधपुर एयरफोर्स स्टेशन
(b) सूरतगढ़ एयरफोर्स स्टेशन
(c) जैसलमेर एयरफोर्स स्टेशन
(d) उत्तरलाई एयरफोर्स स्टेशन
Answer: D
- रूस निर्मित मिग 21 बाइसन विमान को उत्तरलाई एयरफोर्स स्टेशन से विदा किया गया है
Q6. हाल ही में राजस्थान बॉक्सिंग संघ का अध्यक्ष किसे बनाया गया है?
(a) सागरमल धायल
(b) वीरेंद्र पूनिया
(c) धीरेन्द्र चौधरी
(d) वैभव गहलोत
Answer: C
हाल ही में राजस्थान बॉक्सिंग संघ का अध्यक्ष धीरेन्द्र चौधरी को बनाया गया है।
- राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद अध्यक्ष – कृष्णा पूनिया
- RCA के अध्यक्ष – वैभव गहलोत
Q7. हाल ही में अरड़ावता, झुंझुनू में किन पूर्व केंद्रीय मंत्री व पद्म श्री से सम्मानित शख्सियत की प्रतिमा का अनावरण किया गया है?
(a) शीशराम ओला
(b) मास्टर प्यारेलाल
(c) नरोतमलाल जोशी
(d) मेजर पीरूसिंह शेखावत
Answer: A
25 अक्टूबर, 2023 को अरड़ावता, झुंझुनू में पूर्व केंद्रीय मंत्री व पद्म श्री से सम्मानित शीशराम ओला की प्रतिमा का अनावरण किया गया।
मेजर पीरूसिंह शेखावत
- राजस्थान के प्रथम परमवीर चक्र विजेता
- झुंझुनू जिले के मेजर पीरूसिंह शेखावत को मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था।