13 September 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi
13 September 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ: (13 सितम्बर राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 13 सितम्बर 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।
राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2023 In Hindi I Rajasthan Current Affairs September 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz September 2023
राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 13 सितम्बर 2023
Q1. राजस्थान प्रीमियर लीग (RPL) 2023 का ख़िताब किस टीम ने जीता है?
(a) जोधपुर सनराइजर्स
(b) जयपुर इंडियंस
(c) शेखावटी सोल्जर्स सीकर
(d) उदयपुर लेकसिटी वॉरियर्स
Answer: B
राजस्थान प्रीमियर लीग (RPL) का ख़िताब जयपुर इंडियंस टीम ने जीता है। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में जयपुर और जोधपुर के बीच खेले गए राजस्थान प्रीमियर लीग (RPL) के फाइनल मैच में जयपुर ने जोधपुर को 5 विकेट से हराकर मैच जीत लिया।
ये भी पढ़ें: राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ अगस्त 2023
Q2. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला 12 सितंबर 2023 को राजस्थान के किस जिले की यात्रा पर रहें?
(a) कोटा
(b) जयपुर
(c) जैसलमेर
(d) उदयपुर
Answer: C
Q3. 12 सितंबर 2023 को चंबल रिवर फ्रंट और सिटी पार्क का उद्घाटन कहां किया गया?
(a) कोटा
(b) जयपुर
(c) अजमेर
(d) धौलपुर
Answer: A
यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल द्वारा चंबल रिवर फ्रंट और सिटी पार्क का उद्घाटन कोटा जिले में किया गया।
Q4. 74वें राज्य स्तरीय वन महोत्सव का आयोजन कहां किया गया?
(a) बोरानाडा, जोधपुर
(b) कानोता, जयपुर
(c) निवाई, टोंक
(d) पूगल, बीकानेर
Answer: B
राजस्थान वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी ने कानोता, जयपुर नर्सरी में पीपल का पेड़ लगाकर 74वें वन महोत्सव की शुरुआत की।
Q5. राजस्थान के पहले आयुर्वेदिक चिकित्सा केंद्र, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का शिलान्यास किस स्थान पर किया गया है?
(a) बोरानाडा
(b) कोटरा
(c) करणपुर
(d) खमनौर
Answer: D
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राजसमंद ज़िले की खमनोर तहसील के बिल्ली की भागल गाँव में प्रदेश के पहले आयुर्वेदिक चिकित्सा केंद्र हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का शिलान्यास किया गया।