15 August 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ: (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 15 अगस्त 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 15 अगस्त 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Daily Rajasthan Current Affairs August 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz August 2023
15 August 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ
Q1. राजस्थान में स्थानीय वृक्षों के संरक्षण हेतु महावृक्ष प्रतियोगिता की शुरुआत किस बोर्ड द्वारा की गई है?
(a) विश्वकर्मा कल्याण बोर्ड
(b) जैव विविधता बोर्ड
(c) थार क्षेत्र विकास बोर्ड
(d) जैन श्रमण संस्कृति बोर्ड
Answer: B
ये भी जरूर पढ़ें: राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ जुलाई 2023
Q2. हाल ही में चर्चित स्थल बूढ़ गैपरनाथ कहाँ स्थित है?
(a) कोटा
(b) पाली
(c) राजसमन्द
(d) बीकानेर
Answer: A
Q3. जोधपुर में किस योजना के तहत 163 करोड़ रुपये की लागत से 350 किमी सीवर लाइनें बिछाई जाएगी?
(a) अमृत योजना
(b) विरासत शहर विकास और वृद्धि योजना
(c) अमृत 2.0 योजना
(d) प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना
Answer: C
अमृत 2.0 योजना के तहत जोधपुर नगर निगम दक्षिण के 85 क्षेत्रों के लिए 163 करोड़ रुपये की लागत से 350 किमी लंबी नई सीवर लाइनें बिछाई जाएंगी।
Q4. वीर तेजाजी पशु मेले का आयोजन कहाँ किया जाएगा?
(a) तिलवाड़ा
(b) खरनाल
(c) ददरेवा
(d) परबतसर
Answer: D
वीर तेजाजी पशु मेले का आयोजन 30, अगस्त 2023 को नागौर जिले के परबतसर में किया जाएगा।
ये भी जरूर पढ़ें: 14 August 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ
Q5. डॉ. कृति भारती ने अब तक कितने बाल विवाह निरस्त करवाने का कीर्तिमान रचा है?
(a) 20
(b) 50
(c) 33
(d) 40
Answer: B
सारथी ट्रस्ट की मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ.कृति भारती ने प्रदेश भर में अब तक 50 जोड़ों के बाल विवाह निरस्त करवाकर कीर्तिमान कायम किया है। इस मुहिम को सीबीएसई पाठ्यक्रम में भी शामिल किया गया।
Q6. चंदन की आनुवंशिक विविधता के आंकलन के लिए केरल वन अनुसंधान संस्थान का किसके साथ MoU हुआ?
(a) आफरी, जोधपुर
(b) IIT, जोधपुर
(c) काजरी, जोधपुर
(d) केन्द्रीय शुष्क बागवानी संस्थान, बीकानेर
Answer: A
Q7. डीजीपी उमेश मिश्रा ने राजस्थान पुलिस में 10 रेंज बनाने के आदेश दिए हैं, राजस्थान में अब पुलिस जिलों की संख्या कितनी हो गई है?
(a) 50
(b) 75
(c) 33
(d) 56
Answer: D