25 July 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 25 जुलाई 2023

25 July 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ: (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 25 जुलाई 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 25 जुलाई 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan Current Affairs July 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz July 2023

25 July 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Q1. सात जंगल सफारी वाला दुनिया का पहला शहर कौन सा होगा?

(a) अलवर

(b) जयपुर

(c) भरतपुर

(d) उदयपुर

Answer: B

जयपुर – सात जंगल सफारी

  1. नाहरगढ़ लेपर्ड सफारी
  2. झालाना लेपर्ड सफारी
  3. आमागढ़ लेपर्ड सफारी
  4. Lion सफारी – नाहरगढ़
  5. हाथी सफारी- कुंडा गांव, आमेर
  6. टाइगर सफारी – नाहरगढ़
  7. बर्ड सफारी – नाहरगढ़
हरियाणा के गुरुग्राम और नूंह में दुनिया का सबसे बड़ा जंगल सफारी पार्क विकसित किया जाएगा। इसके बनने के बाद एक ओर जहां अरावली पर्वत शृंखला को संरक्षित करने में मदद मिलेगी। वहीं दूसरी ओर गुरुग्राम तथा नूंह क्षेत्रों में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

ये भी जरूर पढ़ें: 24 July 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Q2. राज्य शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों के लिए अध्यापन को अधिक रुचिकर व प्रेरणादायी बनाने हेतु कौन-सा कार्यक्रम लाया गया है?

(a) RISE

(b) मेरा विद्यालय, मेरा अभिमान

(c) स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम

(d) राजस्थान के शिक्षक सितारे

Answer: D

स्कूल रीडीनेस प्रोग्राम– आंगनवाड़ी केंद्र को स्कूल में समायोजन करने हेतु चलाया गया कार्यक्रम।

Q3. राजीविका ने महिला स्वयं सहायता द्वारा तैयार उत्पादों की ब्रॉण्डिंग एवं मार्केटिंग के लिए किस NGO के साथ अनुबंध किया है?

(a) रणबंका बालाजी ट्रस्ट

(b) जन शिक्षा एवं विकास संगठन

(c) मंजरी फाउंडेशन

(d) उपर्युक्त सभी

Answer: D

राजीविका ने महिला स्वयं सहायता द्वारा तैयार उत्पादों की ब्रॉण्डिंग एवं मार्केटिंग के लिए चार एनजीओ  के साथ अनुबंध किया है। अनुबंध के अनुसार अब रणबंका बालाजी ट्रस्ट, इब्तदा, जन शिक्षाएवं विकास संगठन एवं मंजरी फाउण्डेशन राजीविका के स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की मार्केटिंग एवं ब्राण्डिंग करेंगे।

Q4. इनकम टैक्स पर राजस्थानी भाषा में पहली किताब ‘आवकलाग अर ‘लागदेणार’ के लेखक कौन है?

(a) राजेंद्र सिंह राजपुरोहित

(b) देवीलाल महिया

(c) गजेन्द्र सिंह राजपुरोहित

(d) आशीष पुरोहित

Answer: A

राजेंद्र सिंह राजपुरोहित की किताब 'आवकलाग अर लागदेणार' का पहला विमोचन मार्च 2023 में राजस्थान दिवस के मौके पर मुंबई में बॉम्बे हाईकोर्ट के पूर्व जस्टिस विनीत कुमार कोठारी ने किया।

आवकलाग अर लागदेणार' (इनकम टैक्स और टैक्सपेयर्स) इनकम टैक्स पर राजस्थानी भाषा में यह पहली किताब है।

इनकम-टैक्स को राजस्थानी भाषा में आवकलाग कहते हैं।

राजेंद्र सिंह राजपुरोहित जून 2018 में मुंबई से इनकम टैक्स अपीलीय अधिकरण मेंबर के पद से रिटायर हुए।

Q5. राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड, गुजरात द्वारा जयपुर की किस महिला दुग्ध उत्पादक को महिला सशक्तीकरण में उल्लेखनीय योगदान हेतु सम्मानित किया है?

(a) रति सक्सेना

(b) सुप्यार देवी

(c) डॉ. रूमादेवी

(d) नीरू यादव

Answer: B

राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड गुजरात और डब्ल्यू 20 की ओर से एक दिवसीय कार्यक्रम में राजस्थान की एक मात्र प्रतिनिधि जयपुर डेयरी की दुग्ध उत्पादक सुप्यार देवी को महिला सशक्तिकरण में उल्लेखनीय योगदान प्रदान करने के लिये गुजरात सरकार के सहकारिता मंत्री जगदीश विश्वकर्मा द्वारा सम्मानित किया गया।

जयपुर डेयरी के प्रबन्ध संचालक:  डाॅ कुलराज मीणा

Q6. मुख्यमंत्री ने अल्पसंख्यक जैन समाज के कल्याण हेतु किस बोर्ड के गठन को मंजूरी प्रदान की है?

(a) श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड

(b) स्वर्ण रजत कला विकास बोर्ड

(c) जैन श्रमण संस्कृति बोर्ड

(d) ब्रज क्षेत्र धार्मिक विकास बोर्ड

Answer: C

ये भी जरूर पढ़ें: विश्व के महाद्वीप I Continents of the World

Q7. केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय के तत्त्वावधान में 12वें अंतर्राष्ट्रीय विरासत पर्यटन कॉन्क्लेव का आयोजन कहाँ किया गया है?

(a) जोधपुर

(b) जयपुर

(c) उदयपुर

(d) कोटा

Answer: A

Q8. ‘नया सवेरा’ है –

(a) डोडा पोस्त से पूर्ण नशामुक्ति कार्यक्रम।

(b) तंबाकू से पूर्ण नशामुक्ति कार्यक्रम।

(c) शराब से पूर्ण नशामुक्ति कार्यक्रम।

(d) उपर्युक्त सभी।

Answer: A

Leave a Comment

x