10 May Rajasthan Current Affairs MCQ 2023

10 May Rajasthan Current Affairs MCQ 2023: (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 10 मई 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 10 मई 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan Current Affairs May 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz May 2023

10 May Rajasthan Current Affairs MCQ 2023

Q1. राजस्थान में हाइड्रोजन ऊर्जा प्लांट कहाँ बनाया जाएगा?

(a) अंता बारा

(b) भरूखीरा गांव, बीकानेर

(c) रावतभाटा, चित्तौड़गढ़

(d) सूरतगढ़, श्रीगंगानगर

Answer: C

ये भी जरूर पढ़ें: Rajasthan Current Affairs MCQ 9 May 2023

Q2. राजस्थान सरकार द्वारा किस प्रशासनिक स्तर पर महिला ग्राम सेवा सहकारी बनाई जाएगी?

(a) जिला स्तर

(b) ग्राम पंचायत स्तर

(c) ब्लॉक स्तर

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer: C

महिला सशक्तीकरण एवं महिला उत्थान के लिए प्रत्येक ब्लॉक में एक महिला ग्राम सेवा सहकारी समिति का गठन किया जाएगा। इसके लिए राज्‍य सरकार 10.53 करोड़ रुपये की अंशदान राशि वहन करेगी।

Q3. राजस्थान में पुलिस प्रशिक्षण स्कूल की स्थापना कहाँ की जाएगी?

(a) सिलोरा, अजमेर

(b) सरदारगढ़, जोधपुर

(c) नसीराबाद, अजमेर

(d) सीतापुरा, जयपुर

Answer: A

पुलिस कर्मचारियों की कार्य क्षमता और दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से अजमेर के सिलोरा (किशनगढ़) में पुलिस प्रशिक्षण स्कूल की स्थापना की जाएगी। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने स्कूल के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है।

Q4. मॉस्को, रूस में आयोजित वुशु स्टार प्रतियोगिता में किसने स्वर्ण पदक जीता है?

(a) भावना जाट

(b) शिवा चौहान

(c) कविता सिहाग

(d) मंजू चौधरी

Answer: D

जोधपुर की प्रतिभावान बेटी मंजू चौधरी ने रूस के मॉस्को में आयोजित अंतरराष्ट्रीय वुशू प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश का परचम विश्व में लहरा दिया है। मंजू ने अपना पहला मुकाबला इंडोनेशिया से, दूसरा मुकाबला कजाकिस्तान से वहीं फाइनल मुकाबला मेजबान टीम रूस से जीतकर भारत की झोली में स्वर्ण पदक डाल दिया।

3 से 8 मई तक, रूस के मास्को में आयोजित मास्को वुशु स्टार्स इंटरनेशनल टूर्नामेंट में भारत की महिला खिलाडियों ने कुल 17 पदक (10 स्वर्ण, 4 रजत और 3 कांस्य) जीतने का गौरव हासिल किया है।

Q5. राजस्थान के पहले सेंटर ऑफ जिनोमिक्स एक्सीलेंस की शुरुआत कहाँ की गई है?

(a) मथुरादास माथुर अस्पताल, जोधपुर

(b) एपेक्स अस्पताल, जयपुर

(c) सवाई मानसिंह अस्पताल, जयपुर

(d) मेडिपल्स अस्पताल, जोधपुर

Answer: B

राजस्थान के पहले सेंटर ऑफ जिनोमिक्स एक्सीलेंस की शुरुआत जयपुर के एपेक्स हॉस्पिटल में 3 मई 2023 से की गई है। पूना की जिनसिको हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से इस सेंटर को शुरू किया गया है।

Q6. हाल ही में अशोक गहलोत द्वारा खेल के लिए कितना अतिरिक्त बजट प्रस्ताव पास किया गया है?

(a) 570 करोड़

(b) 250 करोड़

(c) 200 करोड़

(d) 270 करोड़

Answer: D

मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में खेलों के लिए आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के लिए 270 करोड़ रुपए के अतिरिक्त बजट प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। इस राशि से विभिन्न जिलों में खेल स्टेडियम, खेल परिसर, खेल अकादमियों एवं मल्टीपर्पज इन्डोर हॉल का निर्माण किया जाएगा।

Leave a Comment

x