RPSC RO and EO Mock Test 2023: Part B (Test-2)

RPSC RO and EO Mock Test 2023: Part B (Test-2) – यह प्रश्न पत्र RPSC REVENUE OFFICER GRADE-II & EXECUTIVE OFFICER GRADE-IV (DEPARTMENT OF LOCAL SELF GOVERNMENT) भर्ती परीक्षा-2022 के पाठ्यक्रम के अनुसार है। पार्ट B में कुल 40 प्रश्न होंगे।

RPSC RO and EO Part B Mock Test-2

Q1. राजस्थान नगरपालिका कार्य संचालन नियम 1974 किस धारा के अंतर्गत निरस्त किए जाते हैं?

(a) धारा 21

(b) धारा 20

(c) धारा 22

(d) धारा 18

Answer: B

Q2. राजस्थान नगरपालिका (समितियों की शक्तियां, कर्तव्य और कृत्य) नियम 2009 कब से प्रभावी हुए?

(a) 25 दिसंबर, 2009

(b) 23 दिसंबर, 2009

(c) 29 जुलाई, 2009

(d) 23 अगस्त, 2009

Answer: B

Q3. राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 की किस धारा में एक से अधिक वार्डों से निर्वाचन लड़ने पर रोक का प्रावधान है?

(a) धारा-21

(b) धारा-23

(c) धारा-22

(d) धारा-24

Answer: C

ये भी जरूर पढ़ें: RPSC RO and EO Mock Test 2023: Part B (Test-1)

Q4. भवन या भूमि के कर के मूलतः दायी व्यक्ति के एक अंतरण की सूचना न०पा० को देने का प्रावधान राजस्थान नगरपालिका अधिनियम-2009 की किस धारा में है?

(a) धारा-115

(b) धारा-116

(c) धारा-117

(d) कोई नहीं

Answer: B

Q5. राज्य सरकार द्वारा निष्पादित संकर्मों के संबंध में विशेष उपबंध का प्रावधान राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 की किस धारा में है?

(a) धारा 315

(b) धारा 316

(c) धारा 317

(d) धारा 318

Answer: B

Q6. राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 के अनुसार नगरपालिका के पदाधिकारियों का संविदा में हित नहीं होना चाहिए ऐसा प्रावधान है –

(a) धारा-63 में

(b) धारा-64 में

(c) धारा-65 में

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: B

Q7. अन्तरिती के नाम का नगपालिक रजिस्टरों में प्रतिस्थापन का प्रावधान राजस्थान नगरपालिका अधिनियम-2009 की किस धारा में है?

(a) धारा-117

(b) धारा-118

(c) धारा-119

(d) कोई नहीं

Answer: B

Q8. नगरपालिका सदस्य को अभिलेख निरीक्षण का अधिकार है –

(a) धारा-52

(b) धारा-51

(c) धारा-53

(d) धारा-54

Answer: A

Q9. राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 के अनुसार निम्न में से वार्ड समिति के कार्य है –

(a) ठोस अपशिष्ट प्रबंधन में सहायता

(b) स्वच्छता कार्य के पर्यवेक्षण में सहायता

(c) सांस्कृतिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करना

(d) उपरोक्त सभी

Answer: D

Q10. राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 में योजना प्रवर्तन की तारीख का प्रावधान है –

(a) धारा-159

(b) धारा-169

(c) धारा-161

(d) धारा-151

Answer: C

Q11. राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 की धारा-173 में प्रावधान है –

(a) परियोजना बनाने

(b) स्कीम बनाने

(c) परियोजना व स्कीम की विषयवस्तु

(d) उपरोक्त् सभी

Answer: D

Q12. राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 के अंतर्गत नगरपालिका उपाध्यक्ष अपना त्यागपत्र देगा –

(a) निर्वाचन आयोग को

(b) अध्यक्ष को

(c) राज्य सरकार को

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: B

Q13. राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 के अनुसार विकास क्षेत्र में निम्न कार्य के लिए अनुज्ञा आवश्यक नहीं होगी –

(a) सरकारी संकर्म

(b) खेती के लिए कुआ

(c) भवन में आंतरिक कार्य

(d) उपरोक्त सभी

Answer: D

Q14. राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 के अनुसार अप्राधिकृत विकास व भूमि के उपयोग का परिवर्तन करने पर जुर्माना है –

(a) 1000 रू

(b) 2000 रू

(c) 5000 रू

(d) 10,000 रू

Answer: C

Q15. राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 के अनुसार दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए नगरपालिका कर्मचारी के समन पर रोक का प्रावधान है –

(a) धारा-305

(b) धारा-306

(c) धारा-307

(d) धारा-308

Answer: D

Q16. राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 के अनुसार राज्य सरकार द्वारा भूमि के उपयोग परिवर्तन की अनुज्ञा देते समय आवश्यक तथ्य है –

(a) संपरितर्वन प्रभारों के संदाय पर

(b) ऐसा करना लोकहित में हो

(c) पड़ोसीयों के आक्षेप सुनने के बाद

(d) उपरोक्त सभी

Answer: D

Q17. राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 के अनुसार योजना व समय को सुमेलित करें –

योजना                                   कालावधि

अ. मास्टर विकास योजना              1. 5 वर्ष

ब. निष्पादन योजना                       2. 1 वर्ष

स. वार्षिक नगरपालिका योजना       3. 20 वर्ष

अ, ब, स

(a) 1, 2, 3

(b) 2, 1, 3

(c) 3, 1, 2

(d) 3, 2, 1

Answer: C

Q18. राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 की किस धारा में अप्राधिक विकास को हटाने के लिए पुलिस अधिकारी से अपेक्षा करने की शक्ति है –

(a) धरा -168

(b) धरा -167

(c) धरा -169

(d) धरा -170

Answer: C

Q19. राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 के अनुसार नगर पालिका, विकास योजना के प्रयोजन के लिए किसके साथ समन्वय स्थापित करेगी?

(a) जिला योजना समिति

(b) राज्य के मुख्य नगर नियोजक

(c) a और b दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: C

Q20. राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 के अनुसार नगरपालिका योजना तैयार करते समय निम्न के साथ समन्वय स्थापित करेगी –

(a) जिला योजना समिति

(b) मुख्य नगर नियोजक

(c) a और b दोनों

(d) कोई नहीं

Answer: C

Leave a Comment

x