Rajasthan current affairs 2023 MCQ: 25 January 2023

Rajasthan Current Affairs 2023 MCQ: 25 January 2023 (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 25 जनवरी 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 25 जनवरी 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan current affairs MCQ 2023 I राजस्थान करंट अफेयर्स जनवरी 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz 2023

Rajasthan current affairs MCQ 25 January 2023

Q1. हाल ही में सीमा सुरक्षा बल (BSF) द्वारा पश्चिमी सीमा पर कौन-सा ऑपरेशन शुरू किया गया है?

(a) ऑपरेशन अलर्ट

(b) ऑपरेशन सर्द हवा

(c) ऑपरेशन क्लीन स्वीप

(d) ऑस्ट्रा हिंद

Answer: A

सीमा सुरक्षा बल ने गुजरात के कच्छ जिले और राजस्थान के बाड़मेर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर 'ऑपरेशन अलर्ट' अभ्यास शुरू किया है। 

Q2. जयपुर मेट्रो ने फेज 1C और फेज 1D के निर्माण के लिए किस के साथ MoU किया है?

(a) JICA

(b) विश्व बैंक

(c) एशियन विकास बैंक

(d) दिल्ली मेट्रो कॉर्पोरेशन

Answer: D

जयपुर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड एवं दिल्ली मेट्रो रेल काॅरपोरेशन लिमिटेड (डीएमआरसी) के मध्य एक समझौता ज्ञापन (MOU) साईन किया गया।

यह भी जरूर पढ़ें: राजस्थान के 27 कंज़र्वेशन रिज़र्व | संरक्षित क्षेत्र

Q3. देश का पहला गो IVF सेंटर कहाँ है जिसमें भ्रूण प्रत्यारोपण तकनीक की मदद से 37 गायें सरोगेट मदर बनीं हैं?

(a) जयपुर

(b) करौली

(c) पाली

(d) जालोर

Answer: C

  • राजस्थान में सर्वाधिक गौवंश- उदयपुर व चित्तौड़गढ़ 
  • न्यूनतम गौवंश- धौलपुर
  • राजस्थान का देश में स्थान- 6वां

राजस्थान में गौवंश की प्रमुख नस्ल

  • गीर
  • राठी
  • नागौरी
  • सांचौरी
  • कांकरेज
  • थारपारकर

 यह भी जरूर पढ़ें: राजस्थान के प्रमुख पार्क

Q4. हाल ही में राजस्थान के किस खिलाड़ी ने ‘मुंबई अंतर्राष्ट्रीय मैराथन इंडिया’ में प्रथम स्थान प्राप्त किया है?

(a) गोरधन मीणा

(b) श्याम सुंदर स्वामी

(c) कृष्णा नागर

(d) अरुण सिंह

Answer: A

Q5. राजस्थान में मैदान पर चोटिल होने वाले खिलाड़ियों को मैदान पर वापसी के लिए अभिनव बिन्द्रा फाउंडेशन ट्रस्ट का किस संस्था के साथ MoU हुआ है?

(a) राजस्थान क्रिकेट संघ

(b) राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद

(c) केंद्रीय खेल मंत्रालय

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer: B

अभिनव बिंद्रा फाउंडेशन ट्रस्ट (एबीएफटी) और खेल परिषद के बीच खिलाड़ियों को मेडिकल और सर्जरी सुविधा के लिए एमओयू किया  है।

Q6. प्रभा खेतान फाउंडेशन के सहयोग से राजस्थान मे कहाँ ‘गाँधी साहित्य एवं दर्शन कॉर्नर’ का उद्घाटन हुआ है?

(a) राजकीय महाविद्यालय सरदारशहर, चूरू

(b) राजकीय महाविद्यालय चौपासनी, जोधपुर

(c) राजकीय महाविद्यालय निवाई, टोंक

(d) राजकीय महाविद्यालय राजगढ़, अलवर

Answer: A

राजस्थान के परिवहन एवं सड़क सुरक्षा राज्य मंत्री तथा चूरू ज़िला प्रभारी मंत्री बृजेंद्र सिंह ओला तथा ज़िला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने ज़िले के सरदारशहर मुख्यालय पर राजकीय एस बी डी कॉलेज एवं राजकीय कन्या महाविद्यालय में प्रभा खेतान फाउंडेशन के सहयोग से गांधी साहित्य एवं दर्शन कॉर्नर का उद्घाटन किया।

 यह भी जरूर पढ़ें: राजस्थान की प्रमुख छतरियां

Q7. जयपुर में किस संस्थान द्वारा मानव मस्तिष्क और शारीरिक क्रिया विज्ञान से संबंधित अध्ययन हेतु देश की पहली ‘एक्सपेरिमेंटल लैब‘ स्थापित की जाएगी?

(a) IIT, जोधपुर

(b) IISc, बेंगलुरु

(c) AIIMS, जोधपुर

(d) IIM, उदयपुर

Answer: D

राज्य सरकार के सहयोग से जयपुर में आईआईएम उदयपुर एक्सपेरिमेंटल लैब स्थापित करेगा। डेढ़ करोड़ रुपए से तैयार हाेने वाली लैब देश की पहली ऐसी लैब हाेगी, जहां विशेषज्ञ मानव मस्तिष्क और शारीरिक क्रिया विज्ञान से संबंधित अध्ययन करेंगे। इसका उद्देश्य लोगों की सोच का पता लगाकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर लाना है।

Rajasthan GK MCQ विगत परीक्षाओं में पुछे गए प्रश्न

Q1. भटनेर किला किसने बनवाया था? [ग्राम विकास अधिकारी 2021]

(A) भूपत

(B) बर सिंह

(C) सूरत सिंह

(D) जयसिंह II

Answer: A

Q2. किस सूफी संत को ‘सुल्तान-ए-तारिकिन’ की उपाधि प्राप्त थी? [ग्राम विकास अधिकारी 2021]

 (A) शेख हमिदुद्दीन नागौरी

(B) ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती

(C) काज़ी हमिदुद्दीन नागौरी

(D) शेख बुरहान चिश्ती

Answer: A

Q3. 1857 की क्रांति प्रारंभ होने के समय राजस्थान में अंग्रेज़ी सैनिकों की कितनी छावनियाँ थी? [ग्राम विकास अधिकारी 2021]

 (A) 5

 (B) 6

 (C) 3

 (D) 4

Answer: B

राजस्थान में 1857 की क्रान्ति के समय  छः ब्रिटिश सैनिक छावनियां थी।

  1. नसीराबाद – अजमेर
  2. ब्यावर – अजमेर
  3. देवली – टोंक
  4. खैरवाड़ा – उदयपुर
  5. एरिनपुरा – पाली
  6. नीमच – मध्यप्रदेश
यह भी जरूर पढ़ें: राजस्थान में 1857 की क्रान्ति

Q4. गवरी एक लोकनाट्य है, जो आधारित है – [ग्राम विकास अधिकारी 2021]

(A) कृष्ण-कंस की कथा पर

(B) हीर-रांझा की कथा पर

(C) शिव-भस्मासुर की कथा पर

(D) प्रताप-अकबर की कथा पर

Answer: C

Q5. ‘सगत रासो’ के लेखक हैं – [ग्राम विकास अधिकारी 2021]

(A) जोधराज

(B) नरपति नाल्ह

(C) दलपत विजय

(D) गिरधर आसिया

Answer: D


यह भी जरूर पढ़ें:

Rajasthan current affairs 2023 MCQ: 24 January 2023

Rajasthan current affairs 2023 MCQ: 22 January 2023

Leave a Comment

x