Rajasthan current affairs 2023 MCQ: 24 January 2023

Rajasthan Current Affairs 2023 MCQ: 24 January 2023 (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 24 जनवरी 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 24 जनवरी 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan current affairs MCQ 2023 I राजस्थान करंट अफेयर्स जनवरी 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz 2023

Rajasthan current affairs MCQ 24 January 2023

Q1. राजस्थान के किस शहीद सैनिक के नाम पर केंद्र शासित प्रदेश अंडमान-निकोबार के द्वीप का नाम रखा गया है?

(a) मेज़र शैतानसिंह

(b) मेज़र पीरूसिंह शेखावत

(c) होशियार सिंह

(d) a व b दोनों

Answer: D

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पराक्रम दिवस के मौके पर अंडमान निकोबार द्वीप समूह के 21 द्वीपों के नाम परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर रखे गए हैं। 16 द्वीप उत्‍तर और मध्‍य अंडमान जिले में जबकि पांच द्वीप दक्षिण अंडमान में हैं।

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के मौके पर 23 जनवरी  को 'पराक्रम दिवस' दिवस मनाया जाता है।

NOTE: पहले बड़े द्वीप का नाम पहले परमवीर चक्र विजेता मेजर सोमनाथ शर्मा के नाम पर रखा जाएगा

मेज़र पीरू सिंह शेखावत

  • मेज़र पीरू सिंह शेखावत मूलरूप से राजस्‍थान के झुंझुनूं जिले के गांव बेरी के रहने वाले थे। 1948 में अदम्‍य साहस दिखाते हुए शहीद हो गए थे। 1950 में पीरू सिंह शेखावत को परमवीर चक्र से नवाजा गया था।
  • आईएनएन-374 द्वीप का नाम पीरू द्वीप पर रखा है।

मेजर शैतान सिंह

  • जन्म – 1 दिसंबर 1924 को बाणासुर, जोधपुर में हुआ था।
  • 1962 भारत–चीन युद्ध में शहीद हुए मेजर शैतान सिंह को वर्ष 1963 परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया।

Q2. इन्वेस्ट राजस्थान कैंपेन के तहत राज्य सरकार द्वारा 1.36 लाख करोड़ रुपये के निवेश हेतु किसकी अध्यक्षता में MoU साइनिंग सेरेमनी का आयोजन किया जा रहा है?

(a) अशोक गहलोत

(b) ममता भूपेश

(c) ऊषा शर्मा

(d) मोहम्मद इकबाल

Answer: A

मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इन्वेस्ट राजस्थान के तहत राज्य में 1.36 लाख करोड़ रुपए के निवेश के लिए 23 जनवरी 2023 को एमओयू किये गये। इस कार्यक्रम में उद्योग, अक्षय उर्जा एवं पर्यटन क्षेत्र से संबंधित 26 परियोजनाओं के लिए निवेश समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। भारत सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 11.04 जीडीपी विकास दर के साथ राजस्थान पूरे देश में दूसरे स्थान पर रहा है।

यह भी जरूर पढ़ें: राजस्थान सरकार की फ्लैगशिप योजनाएं

Q3. राजस्थान के किस जिला प्रशासन द्वारा बच्चों की सेहत सुधारने हेतु ‘मेरा विद्यालय-मेरा अभिमान’ अभियान शुरू किया गया है?

(a) कोटा

(b) जयपुर

(c) जालोर

(d) जैसलमेर

Answer: C

  • जालोर में नवाचार ‘मेरा विद्यालय-मेरा अभिमान’ का राउमावि बादनवाड़ी से शुभारंभ हुआ। शुभारंभ समारोह के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने कहा कि किताबों के बोझ को कम करने के लिए शनिवार को ‘नो बैग-डे’ की अभिधारणा के साथ ‘जॉय फुल सैटर-डे’ विद्यालयों में मनाया जा रहा है।
  • ‘मेरा विद्यालय-मेरा अभिमान’ के तहत विद्यालयों में विषयाध्यापकों की कमी को दूर करने के लिए आईसीटी लैबों के माध्यम से शिक्षण करवाया जा रहा है।

Q4. राजस्थान में किस जिले के केंद्रीय कारागार परिसर में ‘आशाएँ दा फिलिंग स्टेशन’ खुलेगा?

(a) जयपुर

(b) अलवर

(c) जालोर

(d) जैसलमेर

Answer: B

22 जनवरी, 2023 को राजस्थान के पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह एवं कारागार विभाग मंत्री टीकाराम जूली ने राज्य में कारागार विभाग की बंदियों को रोज़गार से जोड़ने एवं आमजन को सुविधा उपलब्ध कराने की अभिनव पहल के तहत केंद्रीय कारागार परिसर अलवर में पेट्रोल पंप ‘आशाएँ दा फिलिंग स्टेशन’का शिलान्यास किया।

Q5. प्रसिद्ध रामदेव पशु मेले का आयोजन कब किया जा रहा है?

(a) 22 जनवरी से 5 फरवरी, 2023

(b) 2 फरवरी से 16 फरवरी, 2023

(c) 24 जनवरी से 7 फरवरी, 2023

(d) 28 फरवरी से 14 मार्च, 2023

Answer: A

रामदेव पशु मेला नागौर ज़िले में लगता है। मेला प्रतिवर्ष नागौर शहर से पांच किलोमीटर दूर मानसर गांव में माघ शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से माघ शुक्ल 15 तक लगता है। उम्मेद सिंह को इस मेले का प्रणेता माना जाता है। फ़रवरी, 1958 से पशुपालन विभाग इस मेले का संचालन कर रहा है।

राजस्थान के प्रमुख पशु मेले

  • पुष्कर पशु मेला – अजमेर
  • महाशिवरात्रि पशु मेला  – करौली
  • श्री चंद्रभागा पशु मेला – झालावाड़
  • गोमती सागर पशु मेला – झालावाड़
  • मल्लीनाथ पशु मेला, तिलवाड़ा-बाड़मेर
  • श्री बलदेव पशु मेला, मेड़ता सिटी-नागौर
  • श्री वीर तेजाजी पशु मेला – परबतसर, नागौर
  • श्री जसवंत पशु मेला – भरतपुर

यह भी जरूर पढ़ेंराजस्थान जनगणना 2011

Q6. हाल ही में सर्वोच्च न्यायालय ने राज्य की किस विरासत के संरक्षण हेतु राज्य सरकार को सख्त निर्देश दिए हैं?

(a) खेतड़ी महल, झुंझुनूँ

(b) बाला किला, अलवर

(c) नाहरगढ़ दुर्ग, जयपुर

(d) सोनार दुर्ग, जैसलमेर

Answer: A

खेतड़ी महल का निर्माण भोपाल सिंह द्वारा लगभग 1770 में किया गया था। प्रसिद्ध खेतड़ी महल किसी भी प्रकार के दरवाजे या खिड़कियां से रहित है इसीलिए इसे हवा महल के रूप में जाना जा रहा है। जयपुर के सवाई प्रताप सिंह इस अनोखी संरचना से इतने प्रेरित हुए कि 1799 में भव्य और ऐतिहासिक हवा महल का निर्माण जयपुर में किया। 

Q7. माही बजाज सागर सिंचाई परियोजना के तहत नहरी तंत्र के नए सिरे से निर्माण हेतु किस संस्था द्वारा 582 करोड़ की रुपये की स्वीकृति जारी की गई है?

(a) JICA

(b) विश्व बैंक

(c) एशियन विकास बैंक

(d) राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड)

Answer: D

माही बजाज परियोजना

  • यह राजस्थान एवं गुजरात की संयुक्त परियोजना है। इसका नाम प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी जमनालाल बजाज के नाम पर रखा गया था। 1966 में हुए समझौते के अनुसार राजस्थान का हिस्सा 45 प्रतिशत व गुजरात का हिस्सा 55 प्रतिशत है।
  • सन 1971 में केन्द्रीय जल आयोग द्वारा परियोजना को स्वीकृति प्रदान की गई तथा इसका निर्माण 1972 में प्रारंभ हुआ था, जिसे नवम्बर, 1983 को तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गाँधी द्वारा राष्ट्र को समर्पित किया गया।

Rajasthan GK MCQ CET 2023 परीक्षा में आए हुए प्रश्‍न

Q1. महारानी विक्टोरिया के स्वर्ण जुबली उत्सव में भाग लेने के लिए 1887 में, मारवाड़ के प्रतिनिधि के रूप में किसे इंग्लैण्ड भेजा गया?

(A) विजय सिंह

(B) जसवंत सिंह

(C) प्रताप सिंह

(D) कल्याण सिंह

Answer: C

Q2. जवाहरलाल नेहरू की अध्यक्षता में ‘अखिल भारतीय देशी राज्य लोक परिषद’ का सातवां अधिवेशन कहाँ आयोजित हुआ था?

(A) जयपुर

(B) उदयपुर

(C) जोधपुर

(D) अजमेर

Answer: B

Q3. किसके नेतृत्व में, शेखावाटी किसान आंदोलन में 10,000 से अधिक जाट महिलाओं ने भाग लिया?

(A) उत्तमा देवी

(B) रामदेवी

(C) किशोरी देवी

(D) दुर्गा देवी शर्मा

Answer: C

Rajasthan CET Answer Key 8 January 2023 Shift 2 PDF

Q4. राजस्थान में ‘मुख्यमंत्री पर्यटन उद्योग संबल योजना’ कब प्रारंभ की गई?

(A) 2021

(B) 2020

(C) 2018

(D) 2019

Answer: A

Q5. सहजो बाई का संबंध किस संप्रदाय से है?

(A) रामस्नेही

(B) अलखदासी

(C) लालदासी

(D) चरणदासी

Answer: D


यह भी जरूर पढ़ें:

Rajasthan current affairs 2023 MCQ: 22 January 2023

Rajasthan current affairs 2023 MCQ: 21 January 2023

Rajasthan current affairs 2023 MCQ: 20 January 2023

Leave a Comment

x