WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

5 March 2025 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

5 March 2025 Rajasthan Current Affairs in Hindi: (5 मार्च राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2025): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 5 मार्च 2025 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

5 March 2025 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स-https://myrpsc.in

5 March 2025 Rajasthan Current Affairs in Hindi

राजस्थान करंट अफेयर्स Question RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs March 2025 In Hindi I Rajasthan Current Affairs Quiz March 2025 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स मार्च 2025 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न मार्च 2025

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न 5 March 2025

Q1. दिल्ली में साहित्यकार सम्मानोत्सव-2025 में किस साहित्यकार को ‘रामेश्वर दयाल अवस्थी साहित्य भूषण सम्मान’ से सम्मानित किया गया है?

(a) रेनू शब्दमुखर

(b) सोनाली सुथार

(c) मुकुट मणिराज

(d) स्वानंद किरकिरे

Answer: A

Q2. राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम ने 1600 मेगावॉट बिजली के लिए किस संस्थान के साथ MoU किया है?

(a) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान

(b) सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड

(c) वर्ल्ड रिसोर्सेज इंस्टीट्यूट

(d) भारतीय तिलहन अनुसंधान संस्थान

Answer: B

Q3. भारत सरकार द्वारा आयोजित ‘विकसित भारत युवा संसद 2025’ कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य में कितने नोडल जिले बनाए गए हैं?

(a) 14

(b) 20

(c) 25

(d) 41

Answer: A

Q4. राजस्थान सरकार द्वारा किस देश के साथ जल क्षेत्र में नवीन तकनीकी के आदान-प्रदान के लिए MoU किया है?

(a) रूस

(b) दक्षिण अफ्रीका

(c) ऑस्ट्रेलिया

(d) फ्रांस

Answer: C

Q5. 19वाँ भारत-जापान अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन ‘BICON-2024’ का आयोजन कहाँ किया गया है?

(a) अजमेर

(b) बीकानेर

(c) जोधपुर

(d) जयपुर

Answer: D

Q6. राज्य में गर्भवती महिलाओं और 0 से 16 साल तक की उम्र के बच्चों के टीकाकरण के लिए किस पोर्टल की शुरुआत की गई है?

(a) कोविन पोर्टल

(b) राष्ट्रीय सरकारी सेवा पोर्टल

(c) राज सखी पोर्टल

(d) यू-विन पोर्टल

Answer: D

  • यू-विन एक उन्नत डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म है जिसे कोविड-19 वैक्सीन प्रबंधन प्रणाली को-विन (Co-WIN) की तर्ज पर तैयार किया गया है।
  • यू-विन प्लेटफॉर्म सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम (यूआईपी) के अंतर्गत सभी गर्भवती महिलाओं और बच्चों के प्रत्येक टीकाकरण कार्यक्रम को रिकॉर्ड करता है।

Q7. HIV पीड़ित महिलाओं की स्क्रीनिंग के साथ VIA तकनीक से इलाज की सुविधा हेतु देश में राज्य का कौन-सा स्थान है?

(a) दूसरा

(b) पहला

(c) तीसरा

(d) पाँचवाँ

Answer: B

Leave a Comment

x