26 February 2025 Rajasthan Current Affairs in Hindi: (26 फरवरी राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2025): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 26 फरवरी 2025 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।
26 February 2025 Rajasthan Current Affairs in Hindi
राजस्थान करंट अफेयर्स Question RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs February 2025 In Hindi I Rajasthan Current Affairs Quiz February 2025 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स फरवरी 2025 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न फरवरी 2025
राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न 26 February 2025
Q1. हरियाणा सरकार द्वारा सूरजकुंड इंटरनेशनल व्यापार मेला 2025 में किसे कलामणि अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है?
(a) प्रवीण प्रजापत
(b) कमल किशोर सोनी
(c) द्रौपदी मीणा
(d) धीरज पुरोहित
Answer: B
Q2. गुजरात में आयोजित सोमनाथ महोत्सव कार्यक्रम में राज्य के किन कलाकारों द्वारा मोहन वीणा – सात्विक वीणा जुगलबंदी की प्रस्तुति दी जाएगी?
(a) पंडित विश्व मोहन भट्ट
(b) पंडित सलिल भट्ट
(c) जानकीलाल भांड
(d) a और b दोनों
Answer: D
Q3. 27 मार्च, 2025 को करौली जिला प्रशासन द्वारा कौन-से मेले की शुरुआत की जाएगी?
(a) कैलामाता का मेला
(b) करणी माता का मेला
(c) नारायणी माता का मेला
(d) खाटू श्यामजी का मेला
Answer: A
Q4. पर्यटन विभाग द्वारा राजस्थान के पर्यटन स्थलों, सांस्कृतिक गतिविधियों और सुविधाओं की जानकारी हेतु कौन-सा एप लॉन्च किया जाएगा?
(a) सचेत एप
(b) ट्यूरिस्ट मोबाइल एप
(c) राजकॉप एप
(d) नेवा एप
Answer: B
- पर्यटन विभाग द्वारा राजस्थान के पर्यटन स्थलों, सांस्कृतिक गतिविधियों और सुविधाओं की जानकारी हेतु ट्यूरिस्ट मोबाइल एप लॉन्च किया जाएगा।
- इस ऐप के जरिए पर्यटक राजस्थान की सभी पर्यटन स्थलों, सांस्कृतिक गतिविधियों और सुविधाओं की जानकारी ले सकेंगे।
Q5. राजस्थान के किस अस्पताल में खेल-कूद के दौरान चोटिल होने वाले खिलाड़ियों को राहत प्रदान करने हेतु ‘स्पोर्ट्स इंजरी विभाग’ शुरू किया जाएगा?
(a) सवाई मानसिंह अस्पताल, जयपुर
(b) उम्मेद अस्पताल, जोधपुर
(c) महात्मा गाँधी अस्पताल, जोधपुर
(d) AIIMS, जोधपुर
Answer: A
Q6. 3 से 5 मार्च, 2025 तक देश में होने वाले 12वें 3आर और सर्कुलर इकोनॉमी फोरम की मेजबानी कौन करेगा?
(a) मेहरानगढ़, जोधपुर
(b) बिड़ला ओडिटोरियम, जयपुर
(c) मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर, जोधपुर
(d) राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, जयपुर
Answer: D
- राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, जयपुर 3-5 मार्च 2025 तक 12वें क्षेत्रीय 3R और सर्कुलर इकोनॉमी फोरम की मेजबानी करेगा।
- आयोजन का विषय “रियलाइजिंग सर्कुलर सोसाइटीज टूवार्ड्स एचीविंग एसडीजी एंड कार्बन न्यूट्रीलिटी इन एशिया पेसिफिक” पर केन्द्रित होगा।
Q7. फरीदाबाद में आयोजित सॉफ्ट हॉकी नेशनल चैंपियनशिप में राजस्थान टीम ने कौन-सा पदक जीता है?
(a) स्वर्ण पदक
(b) कांस्य पदक
(c) रजत पदक
(d) उपर्युक्त सभी
Answer: A