[A] महाराणा राज सिंह -II
[B] महाराणा राज सिंह -I
[C] महाराणा अमर सिंह -I
[D] महाराणा जैत्र सिंह
Answer: B
बेड़वास गाँव की प्रशस्ति के समय मेवाड़ का शासक महाराणा राजसिंह प्रथम था।
बेड़वास गाँव की प्रशस्ति (1668 ई.)
- बेड़वास गाँव की बावड़ी में लगी यह प्रशस्ति महाराणा राजसिंह प्रथम के समय की है, जो मेवाड़ी भाषा व लिपि नागरी में उत्कीर्ण है।
- इसमें महाराणा जगतसिंह प्रथम द्वारा प्रधानमंत्री भागचंद भटनागर को दी गई जागीर का उल्लेख है।
- इस प्रशस्ति में राम एवं रहमान का उल्लेख है। उस समय देश, नगर, गाँव आदि पर चुंगी लगती थी जिसे ‘देशदाण’ कहते थे।
- प्रशस्तिकार सूत्रधार हम्मीर जी तथा प्रति तैयार करने वाला भवानी शंकर था।