WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

15 February 2025 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

15 February 2025 Rajasthan Current Affairs in Hindi: (15 फरवरी राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2025): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 15 फरवरी 2025 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

15 February 2025 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स-https://myrpsc.in

15 February 2025 Rajasthan Current Affairs in Hindi

राजस्थान करंट अफेयर्स Question RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs February 2025 In Hindi I Rajasthan Current Affairs Quiz February 2025 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स फरवरी 2025 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न फरवरी 2025

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न 15 February 2025

Q1. हाल ही में राजस्थान में सिद्धेश्वर ब्रह्मर्षि गुरुदेव स्वापत् समारोह समिति द्वारा ‘कल्याण महोत्सव’ का आयोजन कब किया जाएगा?

(a) 28 फरवरी, 2025

(b) 16 फरवरी, 2025

(c) 17 फरवरी, 2025

(d) 1 मार्च, 2025

Answer: B

Q2. बेटियों और महिलाओं को छेड़छाड़, शोषण, प्रताड़ना मामलों में न्याय दिलाने के लिए किस जिले में ‘महिला बीट ऑफिसर’ विंग तैयार की गई है?

(a) पाली

(b) सिरोही

(c) जालोर

(d) उपर्युक्त सभी

Answer: D

Q3. मध्यप्रदेश के सागर में संत रविदास मंदिर के निर्माण में राज्य के किस जिले के पत्थर का उपयोग लिया जा रहा है?

(a) धौलपुर

(b) जोधपुर

(c) जालोर

(d) बाँसवाड़ा

Answer: A

Q4. हाल ही में मुनाबाव रेलवे स्टेशन चर्चा में है, ये राज्य के किस जिले से संबंधित है?

(a) झुंझुनूँ

(b) सीकर

(c) अजमेर

(d) बाड़मेर

Answer: D

Q5. राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत राज्य में कितने जिलों में तरल नत्रजन भंडारण के लिए 3,000 लीटर के साइलो का वर्चुअल लोकार्पण किया गया है?

(a) 13

(b) 15

(c) 41

(d) 50

Answer: A

  • पशुपालन, गोपालन और डेयरी मंत्री श्री जोराराम कुमावत जी ने, राजस्थान पशुधन विकास बोर्ड के सभागार में, राष्ट्रीय गोकुल मिशन के अंतर्गत 13 जिलों में तरल नत्रजन भंडारण हेतु 3000 लीटर के, साइलो का वर्चुअल लोकार्पण किया।

Q6. केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय की तीन दिवसीय राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस राज्य में कहाँ आयोजित की जाएगी?

(a) चित्तौड़गढ़

(b) प्रतापगढ़

(c) कोटा

(d) उदयपुर

Answer: C

  • केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय की तीन दिवसीय राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस 17 फरवरी से उदयपुर में आयोजित की जाएगी।

Q7. उत्तराखंड में चल रहे 38वें नेशनल गेम्स में राज्य के किस खिलाड़ी ने शॉटगन की क्ले पिजन स्कीट मैन इवेंट में स्वर्ण पदक जीता है?

(a) मोनिका जाट

(b) हरचरण सिंह

(c) अनंतजीत सिंह नरुका

(d) छगन मीना

Answer: C

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!