WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

13 February 2025 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

13 February 2025 Rajasthan Current Affairs in Hindi: (13 फरवरी राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2025): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 13 फरवरी 2025 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

13 February 2025 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स-https://myrpsc.in

13 February 2025 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

राजस्थान करंट अफेयर्स Question RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs February 2025 In Hindi I Rajasthan Current Affairs Quiz February 2025 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स फरवरी 2025 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न फरवरी 2025

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न 13 February 2025

Q1. हाल ही में राज्य सरकार द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की कौन-सी पुण्यतिथि मनाई गई है?

(a) 55वीं

(b) 57वीं

(c) 52वीं

(d) 50वीं

Answer: B

Q2. नई दिल्ली में आयोजित ‘विश्व पुस्तक मेले’ में गुलाब कोठारी की किस पुस्तकों का विमोचन किया गया हैं?

(a) स्त्री देह से आगे

(b) बॉडी माइंड इंटेलेक्ट

(c) गाँव अर अम्मा

(d) a और b दोनों

Answer: D

  • नई दिल्ली में आयोजित विश्व पुस्तक मेला में पत्रिका समूह के प्रधान संपादक श्री गुलाब कोठारी जी द्वारा लिखी दो पुस्तकों ‘स्त्री देह से आगे’ और ‘बॉडी माइंड इंटेलेक्ट’ का विमोचन किया गया।

Q3. राज्य में तीन दिवसीय ‘सूफी फेस्टिवल’ का आयोजन कहाँ किया जाएगा?

(a) आमेर दुर्ग, जयपुर

(b) नाहरगढ़ दुर्ग, जयपुर

(c) मेहरानगढ़ दुर्ग, जोधपुर

(d) कुंभलगढ़ दुर्ग, राजसमंद

Answer: C

Q4. हाल ही में राज्य में 14वीं शताब्दी की नायक व नायिका की संयुक्त मूर्ति कहाँ मिली है?

(a) अखेपुरा गाँव, भीलवाड़ा

(b) दादिया गाँव, जयपुर

(c) कालीबंगा, हनुमानगढ़

(d) आहड़, उदयपुर

Answer: A

Q5. राजस्थान सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों को बढावा देने हेतु ‘इलेक्ट्रिक वाहन नीति’ के तहत कितने रुपये की सब्सिडी दी जाएगी?

(a) 50 करोड़ रुपये

(b) 200 करोड़ रुपये

(c) 300 करोड़ रुपये

(d) 500 करोड़ रुपये

Answer: B

  • राजस्थान सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों को बढावा देने हेतु ‘इलेक्ट्रिक वाहन नीति’ के तहत 200 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी जाएगी।
  • इस योजना के तहत ‘इलेक्ट्रिक वाहन नीति-2022’ के अंतर्गत खरीदारों को स्टेट जीएसटी राशि के पुनर्भरण के साथ-साथ एकमुश्त अनुदान भी प्रदान किया जाएगा। यह प्रोत्साहन केवल उन्हीं इलेक्ट्रिक वाहनों पर लागू होगा, जो 1 सितंबर 2022 के बाद खरीदे गए हैं और राजस्थान राज्य में पंजीकृत किए गए हैं।

Q6. राज्य में ‘इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) अवॉर्ड्स’ का आयोजन कहाँ किया जाएगा?

(a) जोधपुर

(b) अजमेर

(c) उदयपुर

(d) जयपुर

Answer: D

Q7. हाल ही में कौन-सा चिकित्सा केंद्र हिजामा (कपिंग थैरेपी) के लिए चर्चा में रहा है?

(a) यूनानी चिकित्सालय बग्गी खाना, टोंक

(b) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विवि, जोधपुर

(c) मदन मोहन मालवीय राजकीय आयुर्वेद कॉलेज, उदयपुर

(d) अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, जोधपुर

Answer: A

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!