WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

11 February 2025 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

11 February 2025 Rajasthan Current Affairs in Hindi: (11 फरवरी राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2025): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 11 फरवरी 2025 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

11 February 2025 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स-https://myrpsc.in

11 February 2025 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

राजस्थान करंट अफेयर्स Question RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs February 2025 In Hindi I Rajasthan Current Affairs Quiz February 2025 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स फरवरी 2025 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न फरवरी 2025

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न 11 February 2025

Q1. मरु महोत्सव-2025 में मिस्टर पोकरण का खिताब किसने जीता है?

(a) गोपाल सिंह भाटी

(b) अभिलाषा चौधरी

(c) योगेश सेवग

(d) महक दफ्तरी

Answer: A

  • मरु महोत्सव-2025 में मिस्टर पोकरण का खिताब गोपाल सिंह भाटी और मिस पोकरण का खिताब अभिलाषा चौधरी ने जीता है।

Q2. इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज करवाने वाली पहली महिला लाख कलाकार कौन है?

(a) कृति भारती

(b) द्रौपदी मीणा

(c) रूमा देवी

(d) नीरू यादव

Answer: B

Q3. हाल ही में ‘कवि काग पुरस्कार’ किसे दिया गया है?

(a) सोनाली सुथार

(b) मुकुट मणिराज

(c) लक्ष्मणदान कविया

(d) बद्रीनारायण

Answer: C

  • नागौर मूंडवा क्षेत्र के खेण निवासी राजस्थानी कवि लक्ष्मणदान कविया को कवि काग पुरस्कार दिया गया है।

Q4. राजस्थान सरकार द्वारा देवस्थान विभाग के अंतर्गत अंशकालीन पुजारियों का मानदेय 5,000 से बढ़ाकर कितने रुपये प्रतिमाह किया गया है?

(a) 5,500

(b) 7,500

(c) 8,000

(d) 10,000

Answer: B

  • देवस्थान विभाग के प्रत्यक्ष प्रभार और आत्मनिर्भर मंदिरों में कार्यरत अंशकालीन पुजारियों को दिए जा रहे मानदेय को 5 हजार रुपये से बढ़ाकर 7500 रुपए प्रतिमाह किया गया है।

Q5. राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, जोबनेर का प्रथम कुलपति किसे नियुक्त किया गया है?

(a) सुधांश पंत

(b) कैलाश चंद्र मीणा

(c) प्रो. त्रिभुवन शर्मा

(d) चंचल मिश्रा

Answer: C

Q6. हाल ही में जम्मू में स्थित चिड़ियाघर से हिमालयन भालू का जोड़ा राज्य के किस जैविक उद्यान में लाया जाएगा?

(a) नाहरगढ़ जैविक उद्यान, जयपुर

(b) मरुधरा जैविक उद्यान, बीकानेर

(c) सज्जनगढ़ जैविक उद्यान, उदयपुर

(d) अभेड़ा जैविक उद्यान, कोटा

Answer: A

Q7. मारवाड़ी मसालों को अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाने हेतु ‘राजस्थान स्पाइस एक्सपो’ का आयोजन कहाँ किया गया है?

(a) अजमेर

(b) जोधपुर

(c) सीकर

(d) उदयपुर

Answer: B

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!