WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

4 February 2025 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

4 February 2025 Rajasthan Current Affairs in Hindi: (4 फरवरी राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2025): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 4 फरवरी 2025 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

4 February 2025 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स-https://myrpsc.in

4 February 2025 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

राजस्थान करंट अफेयर्स Question RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs February 2025 In Hindi I Rajasthan Current Affairs Quiz February 2025 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स फरवरी 2025 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न फरवरी 2025

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न 4 February 2025

Q1. राज्य सहकारी विकास समिति का अध्यक्ष किसे बनाया गया है?

(a) डॉ. प्रेमचंद बैरवा

(b) सुधांश पंत

(c) मदन दिलावर

(d) दिया कुमारी

Answer: B

Q2. राजस्थान के किस जिला कलेक्टर को डिजिटल सखी नवाचार व महिला सशक्तीकरण प्रोजेक्ट के लिए ‘स्कॉच अवॉर्ड-2024’ दिया जाएगा?

(a) अभिषेक सुराणा

(b) टीना डाबी

(c) राजेश निर्वाण

(d) विकास भांभू

Answer: A

  • चूरू जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा को डिजिटल सखी नवाचार व महिला सशक्तीकरण प्रोजेक्ट के लिए स्कॉच अवार्ड दिया जाएगा।
  • डिजिटल सखी नवाचार के माध्यम से राजीविका से जुड़ी महिलाओं को कम्प्यूटर आधारित प्रशिक्षण दिया गया था।

Q3. राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हसरत जयपुरी अवार्ड से किसे सम्मानित किया जाएगा?

(a) गुलजार

(b) गुलाबो

(c) बद्रीनारायण

(d) निदा फाजली

Answer: D

  • प्रख्यात गीतकार और शायर पद्मश्री निदा फाजली को मरणोपरांत ‘हसरत जयपुरी अवार्ड फॉर कंट्रीब्यूशन ऑफ म्यूजिक इन सिनेमा’ से सम्मानित किया जाएगा।
  • RIFF में अतुल पांडे द्वारा निर्देशित और अतुल गंगवार द्वारा निर्मित फिल्म ‘मैं निदा’ का भी प्रदर्शन 1 फरवरी को किया जाएगा। यह फिल्म आधुनिक भारतीय कवि और मशहूर शायर पद्मश्री निदा फ़ाज़ली की अद्भुत यात्रा को दर्शाने वाली एक ऑडियो-विज़ुअल बायोग्राफी है।

Q4. ‘जय गोपाल वर्मीकल्चर’ तकनीक के लिए भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान ने राजस्थान के किस संस्थान के साथ MoU किया है?

(a) श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय, जोबनेर

(b) स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर

(c) कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर

(d) महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर

Answer: C

Q5. जयपुर साहित्य महोत्सव में ‘श्री द्वारका प्रसाद अग्रवाल सम्मान’ किसे दिया गया है?

(a) स्वानंद किरकिरे

(b) डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़

(c) डॉ. दशरथ सिंह शेखावत

(d) डॉ. चंद्रशेखर चंगेरिया

Answer: A

Q6. पर्यटन विभाग द्वारा ‘नागौर पुश मेला’ का आयोजन कब किया जा रहा है?

(a) 1 से 3 फरवरी, 2025 तक

(b) 3 से 6 फरवरी, 2025 तक

(c) 6 से 9 फरवरी, 2025 तक

(d) 10 से 13 फरवरी, 2025 तक

Answer: B

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!