WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

23 January 2025 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

23 January 2025 Rajasthan Current Affairs in Hindi: (23 जनवरी राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2025): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 23 जनवरी 2025 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

23 January 2025 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स-https://myrpsc.in

23 January 2025 Rajasthan Current Affairs in Hindi

राजस्थान करंट अफेयर्स Question RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs January 2025 In Hindi I Rajasthan Current Affairs Quiz January 2025 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स जनवरी 2025 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न जनवरी 2025

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न 23 January 2025

Q1. पशुपालन विभाग द्वारा राज्यभर में एक दिवसीय उष्ट्र रोग निदान एवं उपचार शिविरों का आयोजन राज्य के कितने जिलों में किया गया है?

(a) 41

(b) 34

(c) 38

(d) 50

Answer: B

Q2. सोनू सूद की फिल्म फतेह की स्क्रिप्ट राजस्थान के किस लेखक ने लिखी है?

(a) श्याम निर्मल

(b) प्रहलाद सिंह झोरड़ा

(c) मुकुट मणिराज

(d) सोनाली सुथार

Answer: A

Q3. हाल ही में ‘सोलर एनर्जी लीडर ऑफ द ईयर अवॉर्ड’ से किसे सम्मानित किया गया है?

(a) नीरज चौधरी

(b) आलोक राज

(c) यशवर्धन शर्मा

(d) आस्तिक तिवाड़ी

Answer: C

  • पिनाका पावर एंड इलेक्ट्रिकल्स सोलर कंपनी के डायरेक्टर यशवर्धन शर्मा को सोलर एनर्जी लीडर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

Q4. गोवा में आयोजित 24वीं नेशनल पैरा स्विमिंग चैंपियनशिप में राज्य की किस खिलाड़ी ने रजत पदक जीता है?

(a) ममता रैगर

(b) जीया गमनानी

(c) मोनिका बिश्नोई

(d) विद्यावती कुमारी

Answer: D

Q6. खो-खो फेडरेशन ऑफ इंग्लैण्ड के अध्यक्ष कौन है?

(a) डॉ. समित शर्मा

(b) डॉ. प्रहलाद फरड़ोदा

(c) डॉ. आशुतोष पंत

(d) सुधांशु मित्तल

Answer: B

Q6. आभा आईडी बनाने में राजस्थान का देश में कौन-सा स्थान है?

(a) तीसरा

(b) पहला

(c) दूसरा

(d) चौथा

Answer: C

  • आभा आईडी बनाने में राजस्थान का देश में दूसरा स्थान है। हैल्थ रिकॉर्ड डिजीटली सुरक्षित रखने के लिए करीब 6 करोड़ लोगों की आभा आईडी बनाई जा चुकी है।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!