WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

22 January 2025 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

22 January 2025 Rajasthan Current Affairs in Hindi: (22 जनवरी राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2025): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 22 जनवरी 2025 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

22 January 2025 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स-https://myrpsc.in

22 January 2025 Rajasthan Current Affairs in Hindi

राजस्थान करंट अफेयर्स Question RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs January 2025 In Hindi I Rajasthan Current Affairs Quiz January 2025 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स जनवरी 2025 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न जनवरी 2025

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न 22 January 2025

Q1. देशभर में एक्जेम्प्लेरी परफॉरमेंस इन मिनरल ब्लॉक ऑक्शन में राजस्थान कौन-से स्थान पर रहा है?

(a) द्वितीय

(b) चतुर्थ

(c) प्रथम

(d) तृतीय

Answer: C

Q2. हाल ही में किसके द्वारा कोटा में ‘मोबाइल पासपोर्ट सेवा वैन’ का शुभारंभ किया गया है?

(a) ओम बिड़ला

(b) भजनलाल शर्मा

(c) मदन दिलावर

(d) हरिभाऊ किसनराव बागड़े

Answer: A

Q3. मरु पर्यावरण संरक्षण संस्थान एवं महिला पी.जी. महाविद्यालय जोधपुर के संयुक्त तत्त्वावधान में वर्ष 2024 का लाइफ टाइम मरु रत्न पुरस्कार किसे दिया गया है?

(a) आनंद चौधरी

(b) मोहम्मद वकील

(c) डॉ. बी. के बिन्नी

(d) प्रकाशचन्द्र शर्मा

Answer: D

Q4. जोधपुर कृषि विश्वविद्यालय ने किस गाँव को ‘स्मार्ट विलेज’ बनाने की घोषणा की है?

(a) थबुकड़ा गाँव

(b) अरनुआ गाँव

(c) बिंजवाडिया गाँव

(d) भादासरी गाँव

Answer: C

  • जोधपुर कृषि विश्वविद्यालय ने तिंवरी तहसील के बिंजवाड़िया गांव को स्मार्ट विलेज बनाने की घोषणा की है।

Q5. राज्य में गाँधी दर्शन की पढ़ाई हेतु ‘महात्मा गाँधी इंस्टीट्यूट ऑफ गवर्नेस एंड सोशल सांइसेज ‘कहाँ बनाया गया है?

(a) कोटा

(b) जयपुर

(c) जोधपुर

(d) बीकानेर

Answer: B

Q6. आयुर्वेदिक पाण्डुलिपियों के लिए किस संस्थान को देश की पहली नोडल एजेंसी बनाया गया है?

(a) राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान मानद विश्वविद्यालय, जयपुर

(b) अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, जोधपुर

(c) सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर

(d) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जोधपुर

Answer: A

Q7. राजस्थान यूनिवर्सिटीज अमेंडमेंट बिल-2024 के तहत कुलपति को किस नाम से संबोधित किया जाएगा?

(a) जगतगुरु

(b) राजगुरु

(c) कुलगुरु

(d) प्रकाशगुरु

Answer: C

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!