WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जोधपुर में खुलेगा राजस्थान का पहला गर्ल्स सैनिक स्कूल, Girls Saninik School In Rajasthan

जोधपुर में खुलेगा राजस्थान का पहला गर्ल्स सैनिक स्कूल-https://myrpsc.in

जोधपुर में खुलेगा राजस्थान का पहला गर्ल्स सैनिक स्कूल, Girls Saninik School In Rajasthan

राजस्थान बजट 2024-25 में प्रदेश के सातों संभागों में बालिका (गर्ल्स) सैनिक स्कूल खोलने की घोषणा की गई थी। जिसके तहत राजस्थान का पहला गर्ल्स सैनिक स्कूल जोधपुर शहर से 28 किलोमीटर दूर थबुकड़ा गांव में बनाया जाएगा।

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा है कि इन स्कूलों के लिए इन्वेस्टमेंट समिट में शिक्षा विभाग के साथ हुए एमओयू, भामाशाह और राज्य सरकार से फंड विकसित करने की बात कही है। स्कूल के निर्माण के लिए शिक्षा विभाग में 12 हजार करोड़ के एमओयू हुए हैं।

थबुकड़ा गांव में खसरा संख्या 43/7 में जोधपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) ने बालिका सैनिक स्कूल के लिए 8 एकड़ भूमि निशुल्क आवंटित की है। यह भूमि संयुक्त निदेशक (स्कूल शिक्षा) के नाम की गई है।

जहां से बालिकाएं सेना, अर्द्धसैनिक बलों और पुलिस में शामिल होने का सपना साकार कर सकेंगी।

NOTE: राज्य में गर्ल्स सैनिक अकादमी की स्थापना बीकानेर के जयमलसर गांव में की जाएगी।

राजस्थान में मिलिट्री स्कूल धौलपुर (July 1962) व अजमेर (15 Nov 1930) में स्थित है।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!