WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

7 January 2025 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

7 January 2025 Rajasthan Current Affairs in Hindi: (7 जनवरी राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2025): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 7 जनवरी 2025 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

7 January 2025 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स-https://myrpsc.in

7 January 2025 Rajasthan Current Affairs in Hindi

राजस्थान करंट अफेयर्स Question RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs January 2025 In Hindi I Rajasthan Current Affairs Quiz January 2025 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स जनवरी 2025 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न जनवरी 2025

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न 7 January 2025

Q1. राजस्थान में वर्षा जल सहेजने की परंपरा को पुनर्जीवित करने के लिए कौन-सा अभियान शुरू किया गया है?

(a) सुपोषित माँ अभियान

(b) राजस्थान मरू उड़ान अभियान

(c) कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान

(d) सघन गुण नियंत्रण अभियान

Answer: C

  • राजस्थान में वर्षाजल सहेजने की परम्परा को पुनर्जीवित करने के लिए कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान शुरू किया गया है।
  • कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान प्रदेश में भूजल स्तर की गिरावट को रोकने में महती भूमिका निभाएगा।
Join Telegram GroupClick Here

Q2. राज्य सरकार द्वारा महात्मा गाँधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के रिव्यू के लिए किसकी अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है?

(a) मदन दिलावर

(b) दिया कुमारी

(c) भजनलाल शर्मा

(d) डॉ. प्रेमचन्द बैरवा

Answer: D

Q3. हाल ही में राजस्थान की किस आर्किटेक्ट को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से विजिटर्स नॉमिनी के रूप मे नियुक्त किया गया है?

(a) टीना डाबी

(b) रितु सिंह

(c) शीला आसोपा

(d) रूमा देवी

Answer: B

Q4. बीकानेर के प्रसिद्ध समाजसेवी हरखचंद नाहटा की स्मृति में भारत सरकार द्वारा कितने रुपये का स्मारक सिक्का जारी किया जाएगा?

(a) 25 रुपये

(b) 60 रुपये

(c) 90 रुपये

(d) 70 रुपये

Answer: A

Q5. राज्य में साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए कौन-सा अभियान चलाया जा रहा है?

(a) ऑपरेशन त्रिनेत्र

(b) ऑपरेशन ब्लैक थंडर

(c) ऑपरेशन साइबर शील्ड

(d) ऑपरेशन सवेरा

Answer: C

  • राजस्थान में साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए ‘ऑपरेशन साइबर शील्ड’ अभियान शुरू किया गया है। यह अभियान जनवरी के पूरे महीने में चलाया जाएगा।
  • जिसके तहत साइबर क्राइम और इससे जुड़े संगठित अपराधियों के खिलाफ पुलिस मजबूती से

Q6. हाल ही में पुणे में आयोजित राष्ट्रीय U-9 गर्ल्स शतरंज चैंपियनशिप का खिताब राज्य की किस खिलाड़ी ने जीता है?

(a) कियाना परिहार

(b) अनिता चौधरी

(c) शीतल देवी

(d) अक्षिता माहेश्वरी

Answer: A

Q7. पोखरण परमाणु परीक्षण में अहम भूमिका निभाने वाले देश के किस प्रमुख वैज्ञानिक का हाल ही में निधन हुआ है?

(a) पेम्पे खान

(b) नंद किशोर शर्मा

(c) डॉ. राजगोपाल चिंदबरम

(d) प्रो. कुसुमलता भंडारी

Answer: C

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!