61. राजस्थान के श्याम सुंदर ने पैरिस पैरालंपिक, 2024 की किस स्पर्धा में भाग लिया?
(1) ट्रैक स्पर्धा
(2) फील्ड स्पर्धा
(3) तीरंदाजी स्पर्धा
(4) जलीय स्पर्धा
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: 3
62. हरियाली तीज के अवसर पर हरियालो राजस्थान के तहत प्रदेश भर में आयोजित 75वें राज्य स्तरीय ‘वन महोत्सव’ में एक ही दिन में सर्वाधिक पौधारोपण करने वाले दो जिले क्रमश: हैं-
(1) बीकानेर व जैसलमेर
(2) जैसलमेर व जयपुर
(3) भरतपुर व बीकानेर
(4) अजमेर व अलवर
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: 1
63. एनटीपीसी भैंसारा सौर परियोजना हाल ही में राजस्थान के निम्नलिखित में से किस जिले में चालू की गई है?
(1) जोधपुर
(2) बाड़मेर
(3) बीकानेर
(4) जैसलमेर
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: 4
64. हाल ही में, भारत के पर्यटन मंत्रालय ने सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम प्रतियोगिता 2024 के अन्तर्गत सर्वश्रेष्ठ समुदाय आधारित पर्यटन की श्रेणी में राजस्थान के देवमाली को एक विजेता घोषित किया है। देवमाली किस जिले में स्थित है? (1) कोटा
(2) ब्यावर
(3) भरतपुर
(4) नागौर
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: 2
65. हाल ही में, माननीय श्री ओम माथुर को किस राज्य का राज्यपाल नियुक्त किया गया है?
(1) उत्तराखंड
(2) सिक्किम
(3) मेघालय
(4) मिज़ोरम
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: 2
66. राजस्थान विधान सभा की पर्यावरण सम्बन्धी समिति का अध्यक्ष कौन है?
(1) डॉ. दयाराम परमार
(2) भागचंद टांकड़ा
(3) अतुल भंसाली
(4) रोहित बोहरा
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: 1
67. राजस्थान राज्य सरकार द्वारा गोवंश के लिए अनुदान दिया जाता है। इसके लिए निम्न कथनों पर विचार कर सही विकल्प चुनिए-
कथन A: राज्य सरकार द्वारा गोवंश के लिए जा रहे अनुदान में हाल ही में 10% वृद्धि करने की घोषणा की गयी है।
कथन B: यह सहायता राशि सभी तरह के गोवंशों को एक वर्ष में 330 दिवस के लिए दी जाती है।
(1) कथन A सत्य है किंतु कथन B असत्य है।
(2) दोनों कथन असत्य हैं
(3) दोनों कथन सत्य हैं
(4) कथन A असत्य है तथा कथन B सत्य हैं
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: 1
68. 19वीं राष्ट्रीय युवा एथलेटिक्स चैंपियनशिप, 2024 में राजस्थान के किस खिलाड़ी ने लड़कों की भाला फेंक स्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त किया?
(1) दीपेश चौधरी
(2) विजय यादव
(3) गौरव खटाना
(4) प्रतीक खंडारे
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: 1
69. 2024-25 के लिए राजस्थान की बजट घोषणा के अनुसार, “स्टेट ऑफ द आर्ट अल्ट्रा फिटनेस सेंटर” की स्थापना कहां की जाएगी?
(1) पटेल मैदान – अजमेर
(2) बरकतुल्लाह खान स्टेडियम – जोधपुर
(3) लवकुश स्टेडियम – उदयपुर
(4) सवाई मानसिंह स्टेडियम – जयपुर
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: 4
70. निम्न में से कौन अगस्त 2024 में राजस्थान से राज्यसभा का सदस्य चुना गया है?
(1) राजेन्द्र गहलोत
(2) नीरज डांगी
(3) रवनीत सिंह बिट्टू
(4) चुन्नीलाल गरासिया
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: 3