WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राजस्थान के 9 जिलों और 3 नए संभाग को भजनलाल सरकार ने किया निरस्त

राजस्थान के 9 जिलों और 3 नए संभाग को भजनलाल सरकार ने किया निरस्त-https://myrpsc.in

राजस्थान के 9 जिलों और 3 नए संभाग को भजनलाल सरकार ने किया निरस्त

राजस्थान सरकार ने 9 जिलों और 3 संभागों को निरस्त कर दिया है। सीकर, पाली, बांसवाड़ा संभाग समाप्त कर दिए गए हैं। 9 जिलों में दूदू, केकड़ी, गंगापुर सिटी, नीम का थाना, सांचौर, शाहपुरा, अनूपगढ़, जोधपुर ग्रामीण और जयपुर ग्रामीण शामिल हैं।

वर्तमान में राजस्थान में पूर्ववर्ती 7 संभाग एवं 41 जिले हैं।

ये जिले रहेंगे: कोटपूतली बहरोड़, तिजारा खैरथल, ब्यावर, डीग, फलोदी, कुचामन डीडवाना और सलूंबर जिले यथावत रहेंगे। जोधपुर और जयपुर भी पहले की भांति एक एक जिले ही रहेंगे।

राजस्थान की तस्वीर फिर से बदल गई है। डेढ साल पहले राजस्थान में 7 संभाग और 33 जिले थे। अगस्त 2023 में गहलोत सरकार ने जब 3 नए संभाग और 19 नए जिलों का गठन किया तो संभागों की संख्या बढ़कर 10 हो गई थी और जिलों की संख्या भी 33 से बढ़कर 50 हो गई थी।

तीन संभाग खत्म कर दिए जाने के फैसले से अब राजस्थान में पहले की भांति 7 संभाग रह गए हैं। इसी तरह जिलों की संख्या भी 41 रह गई है।

भजनलाल सरकार की कैबिनेट के बड़े फैसले

  • 2025 में 1 लाख बेरोजगारों को नौकरी देगी भजनलाल सरकार
  • आगामी 4 साल में 3 लाख नौकरियों का रखा गया टारगेट
  • 31 दिसंबर तक जिन्होंने KYC नहीं कि उनके नाम हटेंगे
  • खाद्य सुरक्षा योजना के नए लाभार्थी के नाम जोड़ने का फैसला
  • परिनिन्दा दंड समाप्त करने का अनुमोदन
  • समान पात्रता परीक्षा की वैधता 3 वर्ष की
  • TAD में छात्रावास अधीक्षक के लिए पात्रता बदली
  • अब समान पात्रता परीक्षा हर वर्ष देने की नही होगी आवश्यकता
  • एक बार हुई परीक्षा का स्कोर कार्ड होगा तीन वर्ष
  • पशुधन सहायकों के लिए पदनाम परिवर्तन का अनुमोदन हुआ
  • पशुधन सहायक को 3 पदोन्नति मिलेगी
  • पशुधन सहायक की पदनाम परिवर्तन पर लगी मुहर
  • तीन बार पदोन्नती का भी मिलेगा मौका

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!