26 December 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi: (26 दिसंबर राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 26 दिसंबर 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।
26 December 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi
राजस्थान करंट अफेयर्स Question RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs December 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs Quiz December 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स दिसंबर 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न दिसंबर 2024
राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न 26 दिसंबर 2024
Q1. राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र को ऊँट की किस नस्ल के लिए ‘संस्थागत श्रेणी का द्वितीय पुरस्कार’ प्रदान किया गया है?
(a) नाचना नस्ल
(b) मेवाड़ी नस्ल
(c) बीकानेरी नस्ल
(d) जैसलमेरी नस्ल
Answer: B
Join Telegram Group | Click Here |
Q2. राजस्थान कृषि अनुसंधान संस्थान दुर्गापुरा (जयपुर) द्वारा बिना छिलके वाली जौ की किस नई किस्म को तैयार किया गया है?
(a) आरडी 3088
(b) डी डब्लू आर- 28
(c) आर डी- 2592
(d) डी डब्लू आर बी 52
Answer: A
- राजस्थान कृषि अनुसंधान संस्थान, दुर्गापुरा ने छिलके रहित जौ की एक नई किस्म आरडी 3088 विकसित की है, जिसे “नेक्ड बार्ले” कहा जा रहा है।
- यह किस्म कम पानी और खारे पानी में भी उगने में सक्षम होगी, जिससे किसानों को नई संभावनाएं मिलेंगी।
Q3. राज्य क्रीड़ा परिषद द्वारा पे एंड प्ले पॉलिसी को फिर से प्रारंभ कब किया जाएगा?
(a) 1 फरवरी, 2025
(b) 31 दिसम्बर, 2024
(c) 1 जनवरी, 2025
(d) 1 मई, 2025
Answer: C
• यह स्कीम 1 जनवरी, 2025 से राजस्थान के समस्त क्षेत्रीय/जिला खेलकूद प्रशिक्षण केंद्रों पर लागू कर दी जाएगी।
• 2022 में तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एसएमएस स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पे एंड प्ले पॉलिसी को बंद करने की घोषणा की थी।
Q4. राज्य के किस साहित्यकार को ‘अखिल भारतीय आचार्य रामचंद्र शुक्ल पुरस्कार’ से सम्मानित किया जाएगा?
(a) प्रो. नन्द किशोर पांडेय
(b) मुकुट मणिराज
(c) भंवरलाल ‘भ्रमर’
(d) सोनाली सुथार
Answer: A
Q5. अटल भू-जल योजना के तहत राज्य की कितनी ग्राम पंचायतों में वर्षा जल माप यंत्र लगाए जाएँगे?
(a) 1145
(b) 1132
(c) 1109
(d) 1008
Answer: B
Q6. जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर भगवानपार्श्वनाथ के जन्म और निर्वाण कल्याणक पर भारत सरकार द्वारा कितने रुपये के स्मारक सिक्के जारी किए जाएँगे?
(a) 800 रुपये
(b) 900 रुपये
(c) 60 रुपये
(d) a और b
Answer: D
जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ के 2900वें जन्म कल्याणक और 2800वें निर्वाण कल्याणक पर भारत सरकार द्वारा 25 दिसंबर को 800 रुपए और 900 रुपए के विशेष स्मारक सिक्के जारी किए गए।
Q7. राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित इतिहासकार नंद किशोर शर्मा का निधन हुआ है, वह किस जिले से संबंधित है?
(a) जयपुर
(b) जैसलमेर
(c) बीकानेर
(d) जोधपुर
Answer: B