22 November 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

22 November 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi: (22 नवंबर राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 22 नवंबर 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

22 November 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स-https://myrpsc.in

22 November 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs November 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs Quiz November 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स नवंबर 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न नवंबर 2024

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न 22 नवंबर 2024

Q1. प्रसिद्ध कॉन्डे नेस्ट ट्रेवलर रीडर्स ट्रेवल अवॉर्ड्स में राजस्थान पर्यटन विभाग को किस श्रेणी में राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?

(a) फेवरेट लीजर डेस्टिनेशन इन इंडिया

(b) फेवरेट इंडियन स्टेट फॉर रोड ट्रिप्स

(c) फेवरेट इंडियन सिटी इन वर्ल्ड

(d) a और b दोनों

Answer: D

Join Telegram GroupClick Here

Q2. राजस्थान में गर्ल्स डिफेंस एकेडमी की स्थापना कहाँ की जाएगी?

(a) जयमलसर, बीकानेर

(b) चौंप, जयपुर

(c) कनोई, जैसलमेर

(d) गुड़ामालानी, बाड़मेर

Answer: A

Q3. युवा मामले एवं खेल विभाग द्वारा आयोजित होने वाले ‘युवा महोत्सव’ के संबंध में निम्न में से कौन- सा कथन असत्य है?

(a) यह महोत्सव लुप्त कला एवं संस्कृति के संवर्द्धन हेतु आयोजित होगा।

(b) संभाग स्तर पर इसका आयोजन 18 से 25 दिसम्बर, 2024 तक होगा।

(c) इसकी थीम ‘विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं नवाचार’ रखी गई है।

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer: D

Q4. मध्य प्रदेश संस्कृति विभाग द्वारा किस संस्थान के संयुक्त तत्त्वावधान में 100वें तानसेन समारोह का आयोजन किया जाएगा?

(a) राजस्थान संगीत नाटक अकादमी, जोधपुर

(b) राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी, बीकानेर

(c) जवाहर कला केन्द्र, जयपुर

(d) ललित कला अकादमी, जयपुर

Answer: C

Q5. राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम द्वारा पूगल, बीकानेर में कितने मेगावाट का सोलर प्लांट लगाया जाएगा?

(a) 2500 मेगावॉट

(b) 5000 मेगावॉट

(c) 10,000 मेगावॉट

(d) 20,000 मेगावॉट

Answer: D

Q6. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा मुश्ताक अली टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए किसे राजस्थान टीम का कप्तान बनाया गया है?

(a) महिपाल लोमरोर

(b) अनिकेत चौधरी

(c) मानव सुथार

(d) दीपक हूडा

Answer: A

Q7. राज्य सरकार द्वारा भारत का पहला ऊँट बचाव एवं अनुसंधान केन्द्र कहाँ बनाया जाएगा?

(a) जोधपुर

(b) बीकानेर

(c) जैसलमेर

(d) जयपुर

Answer: C

Leave a Comment

x