WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

21 November 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

21 November 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi: (21 नवंबर राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 21 नवंबर 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

21 November 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स-https://myrpsc.in

21 November 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs November 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs Quiz November 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स नवंबर 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न नवंबर 2024

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न 21 नवंबर 2024

Q1. राजस्थान ललित कला अकादमी जयपुर द्वारा किसे राज्य युवा कला रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?

(a) डॉ. दीपक सालवी

(b) सुनीश मारु

(c) डॉ. शंकर शर्मा

(d) a और b दोनों

Answer: D

Join Telegram GroupClick Here

Q2. हाल ही में मुख्यमंत्री ने किस जिले में सहरिया जनजाति के लिए तीरंदाजी व एथलेटिक्स खेल अकादमी खोलने की घोषणा की है?

(a) शाहबाद, बाराँ

(b) गुढ़ा, बीकानेर

(c) दादिया गाँव, जयपुर

(d) चौंप, जयपुर

Answer: A

Q3. हाल ही में इंटेक की 150 भू-विरासत सूची में किस स्थल को शामिल किया गया है?

(a) आलनिया गाँव, झालावाड़

(b) मिश्रौली, झालावाड़

(c) डुगोचा, सलूम्बर

(d) झालरापाटन, झालावाड़

Answer: B

  • हाल ही में झालावाड़ ज़िले के मिश्रौली और आस-पास के क्षेत्र में स्थित बैसाल्टिक चट्टानों को इंटेक की 150 भू-विरासत सूची में शामिल किया गया है।

Q4. हाल ही में किसे ‘पैरा एथलीट ऑफ द ईयर’ के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है?

(a) मोना अग्रवाल

(b) सुंदर गुर्जर

(c) कृष्णा नागर

(d) अवनि लेखरा

Answer: D

Q5. हाल ही में किसने अफ्रीका महाद्वीप के सबसे ऊँचे पहाड़ किलिमंजारो की चोटी पर तिरंगा लहराकर राज्य का नाम रोशन किया है?

(a) ओजस्विनी सारस्वत

(b) कियारा खंडेलवाल

(c) इप्सा यादव

(d) पूजा विश्नोई

Answer: C

Q6. हाल ही में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कहाँ हुए जनजाति गौरव महोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए है?

(a) बाँसवाड़ा

(b) कोटड़ा, उदयपुर

(c) जमुई, बिहार

(d) देवमाली गाँव, ब्यावर

Answer: B

Q7. सेना के दक्षिण पश्चिमी कमान द्वारा राजस्थान में ‘ज्ञान शक्ति’ थिंक टैंक कहाँ स्थापित किया गया है?

(a) जैसलमेर

(b) जोधपुर

(c) जयपुर

(d) बाड़मेर

Answer: C

  • सेना के जयपुर स्थित दक्षिण पश्चिमी कमान ने राजस्थान के रक्षा औद्योगिक आधार को सशक्त बनाने के उद्देश्य से ‘ज्ञान शक्ति’ नामक एक थिंक टैंक स्थापित किया है।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!