WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

19 November 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

19 November 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi: (19 नवंबर राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 19 नवंबर 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

19 November 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स-https://myrpsc.in

19 November 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs November 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs Quiz November 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स नवंबर 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न नवंबर 2024

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न 19 नवंबर 2024

Q1. भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों में नवीनीकरण हेतु रोबोटिक्स तकनीकी का कार्य किस संस्थान द्वारा किया जाएगा?

(a) भारतीय प्रोद्यौगिकी संस्थान, जोधपुर

(b) MBM विश्वविद्यालय, जोधपुर

(c) मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जयपुर

(d) भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, कोटा

Answer: A

Join Telegram GroupClick Here

Q2. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान में किस वर्ष तक बाल विवाह उन्मूलन का लक्ष्य रखा है?

(a) वर्ष 2035

(b) वर्ष 2025

(c) वर्ष 2030

(d) वर्ष 2027

Answer: C

Q3. बाँसवाड़ा में आयोजित जनजाति गौरव दिवस कार्यक्रम के संबंध में निम्न में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?

(a) यह दिवस भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर मनाया गया है।

(b) इस दिन मुख्यमंत्री ने गोविन्द गुरु जनजातीय क्षेत्रीय विकास योजना का शुभारंभ किया।

(c) धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत राज्य के 6019 गाँवों को विकास के लिए चुना गया है।

(d) उपर्युक्त सभी

Answer: D

Q4. नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन द्वारा राजस्थान में कहाँ 125-125 मेगावॉट क्षमता की लिग्नाइट आधारित तीन यूनिट लगाई जाएगी?

(a) पथमेड़ा, सांचौर

(b) गुढ़ा, बीकानेर

(c) देवमाली गाँव, ब्यावर

(d) दादिया गाँव, जयपुर

Answer: B

Q5. अमेरिका के टेक्सास शहर में किसे USA गाला इवेंट के ‘गेस्ट-ऑफ-ऑनर’ से सम्मानित किया जाएगा?

(a) कृति भारती

(b) दिया कुमारी

(c) नीरू यादव

(d) रूमा देवी

Answer: D

Q6. राज्य सरकार द्वारा किस पर्यटन स्थल को अयोध्या और काशी की तर्ज पर विकसित किया जाएगा?

(a) पुष्कर, अजमेर

(b) कोलायत, बीकानेर

(c) बेणेश्वर, डूंगरपुर

(d) खाटू श्याम जी, सीकर

Answer: A

Q7. राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा हाड़ौती के सतरंगी पर्यटन पर्व बूँदी महोत्सव-2024 का आयोजन कब किया जा रहा है?

(a) 25 नवम्बर, 2024

(b) 19 दिसम्बर, 2024

(c) 18 नवम्बर, 2024

(d) 31 नवम्बर, 2024

Answer: C

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!