WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

15 November 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

15 November 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi: (15 नवंबर राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 15 नवंबर 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

15 November 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स-https://myrpsc.in

15 November 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs November 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs Quiz November 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स नवंबर 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न नवंबर 2024

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न 15 नवंबर 2024

Q1. राज्य सरकार द्वारा अपने कार्यकाल की पहली वर्षगांठ पर सभी जिलों में कौन-सा कार्यक्रम शुरू करेंगी?

(a) सशक्त राजस्थान

(b) संवाद कार्यक्रम

(c) पंच गौरव कार्यक्रम

(d) जस- 2024

Answer: C

Join Telegram GroupClick Here

Q2. रियाद, सऊदी अरब में होने वाले UN लैंड सम्मिट (COP-16) हेतु किसे विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है?

(a) अनिल विश्नोई

(b) प्रो. सुंदर ज्याणी

(c) हिम्मताराम भांभू

(d) विष्णु लाम्बा

Answer: B

Q3. राज्य के किस बायोलॉजिकल पार्क में जिराफ का जोड़ा लाया जाएगा?

(a) सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क, उदयपुर

(b) माचिया सफारी बायोलॉजिकल पार्क, जोधपुर

(c) नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क, जयपुर

(d) अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क, कोटा

Answer: A

  • राज्य के सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क, उदयपुर में जिराफ का जोड़ा लाया जाएगा। जिराफ एनक्लोजर के लिए मैसूर से एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत जिराफ का जोड़ा लाया जाएगा।

Q4. राजस्थान के किस पिछवाई शैली के चित्रकार को ‘राष्ट्रीय कालिदास अकादमी पुरस्कार 2024 दिया जाएगा?

(a) विनोद गोस्वामी

(b) लक्ष्मण व्यास

(c) जयप्रकाश लखीवाल

(d) डॉ. शंकर शर्मा

Answer: D

  • उदयपुर के चित्रकार डॉ. शंकर शर्मा का चयन वर्ष 2024 के राष्ट्रीय कालिदास अकादमी पुरस्कार के लिए हुआ है।

Q5. ‘डिजिटल राजस्थान यात्रा 2024’ के चौथे संस्करण को किसके द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है?

(a) ओम बिड़ला

(b) मदन दिलावर

(c) कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़

(d) हरिभाऊ बागड़े

Answer: C

Q6. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राजस्थान में कितने जनऔषधि केंद्र का उद्घाटन किया है?

(a) 3

(b) 7

(c) 10

(d) 12

Answer: A

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राजस्थान में जयपुर में दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन, बाड़मेर और फालना के रेलवे स्टेशन पर प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र का शुभारंभ किया गया है।

Q7. नई दिल्ली में आयोजित वर्ल्ड यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप की निशानेबाजी स्पर्द्धा में किसने स्वर्ण पदक जीता है?

(a) अवनी लेखरा

(b) मानिनी कौशिक

(c) मोनिका अग्रवाल

(d) माहेश्वरी चौहान

Answer: B

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!