12 November 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi: (12 नवंबर राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 12 नवंबर 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।
12 November 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi
राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs November 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs Quiz November 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स नवंबर 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न नवंबर 2024
राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न 12 नवंबर 2024
Q1. माइनिंग और पेट्रोलियम विभाग का राइजिंग राजस्थान प्री समिट कहाँ आयोजित किया गया है?
(a) जयपुर
(b) जोधपुर
(c) उदयपुर
(d) राजसमंद
Answer: A
Join Telegram Group | Click Here |
Q2. राजस्थान में सहकारी बैंकों के लिए ‘एकमुश्त समाधान योजना 2024’ कब से लागू की है?
(a) 1 अक्टूबर, 2024
(b) 31 अक्टूबर, 2024
(c) 28 अक्टूबर, 2024
(d) 24 अक्टूबर 2024
Answer: D
Q3. हाल ही में ‘इनोफ़ेस्ट इंडिया 2024’ का शुभारंभ किसके द्वारा किया गया है?
(a) हरिभाऊ बागड़े
(b) कलराज मिश्र
(c) भजनलाल शर्मा
(d) दिया कुमारी
Answer: A
Q4. बाल विवाह के विरुद्ध राजस्थान पुलिस द्वारा कौन-सा ऑपरेशन चलाया जाएगा?
(a) ऑपरेशन गरिमा
(b) ऑपरेशन सवेरा
(c) ऑपरेशन लाडली
(d) ऑपरेशन ब्लैक थंडर
Answer: C
Q5. पुणे के ऑक्सफोर्ड गोल्फ रिसॉर्ट्स में आयोजित IGU महाराष्ट्र महिला एवं जूनियर गर्ल्स गोल्फ चैम्पियनशिप में किसने खिताब जीता है?
(a) मंजूबाला
(b) दिव्यकृति सिंह
(c) अरुंधति चौधरी
(d) ओजस्विनी सारस्वत
Answer: D
Q6.1 नवंबर, 2024 से निक्षय पोषण योजना के तहत टीबी मरीजों को हर माह कितनी राशि दी जाएगी?
(a) ₹500
(b) ₹1000
c) ₹1500
d) ₹2000
Answer: B
निक्षय पोषण योजना
- राजस्थान सरकार ने प्रदेश को टीबी मुक्त बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है।
- अब टीबी से पीड़ित मरीजों के लिए केंद्र सरकार के निर्देशों पर पोषण सहायता बढ़ा दी गई है।
- निक्षय पोर्टल पर पंजीकृत मरीजों के खाते में अब हर माह ₹1000 की राशि डाली जाएगी, जबकि पहले यह राशि 500 थी। यह व्यवस्था 1 नवंबर 2024 से लागू कर दी गई है।
- वर्तमान आंकड़े: प्रदेश में 145,498 मरीज निक्षय पोर्टल पर पंजीकृत हैं।