10 November 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi: (10 नवंबर राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 10 नवंबर 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।
10 November 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi
राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs November 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs Quiz November 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स नवंबर 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न नवंबर 2024
राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न 10 नवंबर 2024
Q1. केन्द्रीय सहकारी बैंक व प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंक कृषि ऋण परअब कितने प्रतिशत की सब्सिडी देगा?
(a) 5 प्रतिशत
(b) 7 प्रतिशत
(c) 10 प्रतिशत
(d) 15 प्रतिशत
Answer: B
Join Telegram Group | Click Here |
Q2. 59वें ऑल इंडिया एथलेटिक्स टूर्नामेंट में किस धावक ने चार स्वर्ण पदक जीतकर बेस्ट एथलीट का अवॉर्ड अपने नाम किया है?
(a) कियारा परिहार
(b) कियारा खंडेलवाल
(c) पूजा विश्नोई
(d) अश्विनी सारस्वत
Answer: C
Q3. इंटरनेशनल सेंटर फॉर रेस्पॉन्सिबल टूरिज्म के द्वारा किसे सांस्कृतिक विविधता के लिए ग्लोबल रेस्पोंसिबल टूरिज्म अवॉर्ड दिया गया है?
(a) द डेज़र्ट फोटोग्राफी
(b) राजस्थान स्टूडियो
(c) राजस्थान टूरिज्म
(d) जोधपुर द ब्ल्यू हेवन
Answer: B
Q4. भारत सरकार व राज्य सरकार के संयुक्त तत्त्वावधान में राज्य के कितने सरकारी स्कूलों में ‘जागृति आँगन कार्यक्रम’ आयोजित किया जा रहा है?
(a) 100 स्कूल
(b) 200 स्कूल
(c) 150 स्कूल
(d) 500 स्कूल
Answer: A
Q5. पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा किस जिले में फ्लाइंग क्लब व फ्लाइंग स्कूल खोलने की मंजूरी प्रदान की है?
(a) जोधपुर
(b) जयपुर
(c) कोटा
(d) उदयपुर
Answer: C