WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

24 September 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

24 September 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi: (24 सितंबर राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 24 सितंबर 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

24 September 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स-https://myrpsc.in

24 September 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs September 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs Quiz September 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स सितंबर 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न सितंबर 2024

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न 24 सितंबर 2024

Q1. प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान योजना के तहत राजस्थान के कितने जिलों में विकास कार्य कराए जाएंगे?

(a) 20

(b) 10

(c) 30

(d) 40

Answer: C

Join Telegram GroupClick Here

Q2. देश में पहली बार विट्रिफाइड (फ्रोजन सीमन) भ्रूण स्थानांतरण तकनीक से है का जन्म कहाँ पर हुआ है?

(a) केन्द्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान, जोधपुर

(b) राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केन्द्र, बीकानेर

(c) केन्द्रीय अश्व प्रजनन केन्द्र, जोधपुर

(d) केन्द्रीय पशुधन प्रजनन फार्म, सूरतगढ़

Answer: B

  • राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केंद्र बीकानेर के वैज्ञानिकों के प्रयास से विट्रिफाइड (फ्रोजन सीमन) भ्रूण स्थानांतरण तकनीक के माध्यम से देश के पहले घोड़े के बच्चे (बछेड़ा) का जन्म हुआ है।
  • इस स्वस्थ बछेड़ा का नाम ‘राज-शीतल’ रखा गया है।

Q3. भारत सरकार की देश में पहली ट्रांसफॉर्मर टेस्टिंग लैब कहाँ बनाई जा रही है?

(a) मंडा, बीकानेर

(b) देवमाली गाँव, ब्यावर

(c) कनोई गाँव, जैसलमेर

(d) नोखा, बीकानेर

Answer: A

Q4. दक्षिण एशिया में पहली बार 7 भारतीय शहरों के लिए ‘नेट जीरो क्लाइमेट रेजिलिएंट सिटी एक्शन प्लान-2070’ लॉन्च किया है इसमें राजस्थान का कौन-सा शहर शामिल है?

(a) कोटा

(b) जोधपुर

(c) जयपुर

(d) उदयपुर

Answer: D

Q5. राज्य का पहला ‘वेस्ट टू एनर्जी प्लांट’ कहाँ लगाया जा रहा है?

(a) बोरानाडा, जोधपुर

(a) लांगड़ियावास जमवारामगढ़, जयपुर

(c) मथानिया, जोधपुर

(d) रुपनगढ़, अजमेर

Answer: B

  • जमवारामगढ रोड पर लांगडियावास गांव में बन रहे इस प्लांट में कचरे के साथ सीवरेज के वेस्ट पानी का भी इस्तेमाल किया जाएगा।
  • अनुमान है कि प्लांट में प्रतिदिन करीब 1 हजार टन कचरे की खपत होगी। इससे एक घंटे में 12 मेगावाट यानी 12 हजार यूनिट बिजली का उत्पादन होता रहेगा।

Q6. 22 सितंबर, 2024 को BSF की इको टास्क फोर्स ने प्रशासन व आमजन के साथ मिलकर कहाँ 1 घंटे में 5.19 लाख पौधे लगाकर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है?

(a) बीकानेर

(b) जोधपुर

(c) जैसलमेर

(d) बाड़मेर

Answer: C

Q7. विश्व की 50 सर्वश्रेष्ठ होटलों में भारत से एकमात्र किस होटल का चयन किया गया है?

(a) मूमल होटल, जैसलमेर

(b) खड़ताल होटल, बाड़मेर

(c) घूमर होटल, जोधपुर

(d) सुजान जवाई होटल, पाली

Answer: D

  • राजस्थान के सुजान जवाई होटल, पाली को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ पचास होटलों में शामिल किया गया है।
  • सुजान जवाई रिसॉर्ट को वैश्विक सूची में 43वां स्थान दिया गया था। यह लगातार दूसरा वर्ष है जब सुजान जवाई होटल ने इस सूची में अपनी जगह बनाई है।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!