WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

7 September 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

7 September 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi: (7 सितंबर राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 7 सितंबर 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

7 September 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स-https://myrpsc.in

7 September 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs September 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs Quiz September 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स सितंबर 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न सितंबर 2024

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न 7 सितंबर 2024

Q1. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन राजस्थान के संयुक्त तत्त्वावधान में चौथी रीजनल कान्फ्रेंस कहाँ आयोजित हुई?

(a) जयपुर

(b) जोधपुर

(c) उदयपुर

(d) बीकानेर

Answer: B

Join Telegram GroupClick Here

Q2. राजस्थान सरकार ने पुलिस बल में महिलाओं हेतु न्यूनतम कितने प्रतिशत आरक्षण को मंजूरी प्रदान की है?

(a) 25 प्रतिशत

(b) 30 प्रतिशत

(c) 50 प्रतिशत

(d) 33 प्रतिशत

Answer: D

  • राज्य की भजनलाल मंत्रिमंडल ने राज्य पुलिस बल में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने को मंजूरी दे दी। इसके अलावा मंत्रिमंडल ने राज्य के 70 से 75 वर्ष की आयु के पेंशनभोगियों को पांच प्रतिशत अतिरिक्त भत्ते को भी मंजूरी दी है।

Q3. शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी स्कूलों में संचालित होने वाली बाल गोपाल योजना का नाम बदलकर क्या किया गया है?

(a) विवेकानंद स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना

(b) अन्नपूर्णा रसोई योजना

(c) पन्नाधाय बाल गोपाल योजना

(d) पंडित दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक

Answer: C

Q4. हाल ही में किस रोग के उपचार में अभिनव प्रयोग हेतु राजस्थान सरकार को ‘राष्ट्रीय ई-गवर्नेस (गोल्ड) पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है?

(a) हेपेटाइटिस B

(b) सिलिकोसिस रोग

(c) क्षय रोग (टी.बी.)

(d) पोलियो

Answer: B

Q5. राजस्थान में देश के कितने प्रतिशत स्वर्ण भण्डार मिले हैं?

(a) 25 प्रतिशत

(b) 21 प्रतिशत

(c) 15 प्रतिशत

(d) 44 प्रतिशत

Answer: A

  • राजस्थान में देश का 25 फीसदी स्वर्ण भंडार है। स्वर्ण खनन से इलेक्ट्रॉनिक, पेट्रोलियम, पैट्रोकैमिकल्स, बैटरी, एयर बैग सहित कई उद्योगों में नए निवेश के साथ ही प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के नये अवसर विकसित होने की सम्भावना है।
  • गोल्ड का उत्पादन राज्य में सबसे पहले बांसवाड़ा जिले के भूकिया जगपुरा में होगा।

Q6. हाल ही में किस नगर निगम द्वारा महिलाओं व बच्चियों हेतु ‘शक्ति वंदन 2.0’ अभियान की शुरुआत की गई है?

(a) जयपुर हेरिटेज नगर निगम

(b) जयपुर ग्रेटर नगर निगम

(c) जोधपुर नगर निगम दक्षिण

(d) जोधपुर नगर निगम उत्तर

Answer: B

  • जयपु नगर निगम ग्रेटर की ओर से महिलाओं और बालिकाओं को मानसिक, सामाजिक, शारीरिक, डिजीटली रूप से मजबूत करने और उनका आत्मविष्वास बढ़ाने के लिए शक्तिवंदन 2.0 अभियान शुरू किया है।

Q7. भारतीय रेलवे द्वारा संचालित सुरक्षा तंत्र ‘कवच’ हेतु किस तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किया जाएगा?

(a) MNIT, जयपुर

(b) IIT, जोधपुर

(c) SMBM विश्वविद्यालय, जोधपुर

(d) जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर

Answer: C

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!