WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

21 August 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

21 August 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi: (21 अगस्त राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 21 अगस्त 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

21 August 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स-https://myrpsc.in

21 August 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs August 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs Quiz August 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स अगस्त 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न अगस्त 2024

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न 21 अगस्त 2024

Q1. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन द्वारा विकसित स्वदेशी एंटी-टैंक मिसाइल का सफल परीक्षण कहाँ किया गया है?

(a) चांधण फील्ड फायरिंग रेंज, जैसलमेर

(b) किशनगढ़ फील्ड फायरिंग रेंज, जैसलमेर

(c) पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज, जैसलमेर

(d) महाजन फील्ड फायरिंग रेंज, बीकानेर

Answer: C

  • रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने 13 अगस्त, 2024 को राजस्थान के जैसलमेर ज़िले में पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज में स्वदेशी एंटी-टैंक मिसाइल का सफल परीक्षण किया था।
  • इस मिसाइल का नाम मैन-पोर्टेबल एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल (MPATGM) है।

Join Telegram GroupClick Here

Q2. 28 अगस्त से 8 सितंबर, 2024 तक आयोजित होने वाले पेरिस पैरालंपिक खेलों में राजस्थान के कितने एथलीट भाग लेंगे?

(a) 15

(b) 10

(c) 8

(d) 12

Answer: B

  • 28 अगस्त से 8 सितंबर, 2024 तक आयोजित होने वाले पेरिस पैरालंपिक खेलों में भारत से इस बार 84 एथलीट्स हिस्सा लेंगे, जिनमें 32 महिलाएँ हैं।
  • पेरिस पैरालंपिक खेलों में राजस्थान के 10 एथलीट भाग लेंगे।

Q3. सार्वजनिक स्वास्थ्य और इंजीनियरिंग विभाग ने उपभोक्ताओं से सम्पर्क हेतु कौन-सा एप लॉन्च किया है?

(a) ई-साक्ष्य एप

(b) नेवा एप

(c) सेव अवर सोल एप

(d) जलमित्र एप

Answer: D

Q4. हाल ही में 520वाँ मीरा महोत्सव कहाँ आयोजित किया गया है?

(a) मेड़ता सिटी, नागौर

(b) सम, जैसलमेर

(c) कुड़की गाँव, पाली

(d) माउंट आबू, सिरोही

Answer: A

Q5. हाल ही में भरतपुर से संबंध रखने वाले भारत के किस पूर्व विदेश मंत्री का निधन हुआ है?

(a) कमला बेनीवाल

(b) नटवर सिंह

(c) अमृतलाल मीणा

(d) हरिशंकर भाभड़ा

Answer: B

  • नटवर सिंह 2004-05 के दौरान UPA-I सरकार में भारत के विदेश मंत्री थे। तब मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे।

Q6. बीसलपुर बांध की निर्भरता को कम कर ब्यावर जिले को पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाने हेतु किस बांध का निर्माण करवाया जा रहा है?

(a) मदन सरोवर

(b) ऊंटडा

(c) बरेठा

(d) मोहर सागर

Answer: D

  • मोर सागर में बीसलपुर की तरह कंक्रीट बांध बनेगा।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!