WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

17 August 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

17 August 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi: (17 अगस्त राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 17 अगस्त 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

17 August 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स-https://myrpsc.in

17 August 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs August 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs Quiz August 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स अगस्त 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न अगस्त 2024

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न 17 अगस्त 2024

Q1. बेलगाम, कर्नाटक में आयोजित राष्ट्रीय जूनियर महिला फुटबॉल प्रतियोगिता में राजस्थान ने कौन-सा पदक जीता है?

(a) रजत पदक

(b) स्वर्ण पदक

(c) काँस्य पदक

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer: B

  • बेलगाम, कर्नाटक में आयोजित राष्ट्रीय जूनियर महिला फुटबॉल प्रतियोगिता में राजस्थान ने कर्नाटक को 3-1 से हराया। विजेता टीम के 22 सदस्यों में से 12 एक ही गांव- बीकानेर के ढिंगसरी, नोखा- से हैं, जबकि बाकी राजस्थान के दूसरे इलाकों से हैं।

Join Telegram GroupClick Here

Q2. राज्य गोपालन विभाग द्वारा ‘डेयरी और स्वीट एक्सपो-2024’ का आयोजन कब किया जाएगा?

(a) सितम्बर, 2024

(b) अक्टूबर, 2024

(c) नवम्बर, 2024

(d) दिसम्बर, 2024

Answer: C

Q3. केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना (CGHS) के तहत राज्य का चौथा एलोपैथिक वेलनेस सेंटर कहाँ खोला जाएगा?

(a) उदयपुर

(b) जोधपुर

(c) जयपुर

(d) कोटा

Answer: A

Q4. हाल ही में राजस्थान के किस स्थान पर ताँबे के भण्डार मिले हैं?

(a) खो- दरीबा, अलवर

(b) खेतड़ी, नीम का थाना

(c) मोहनपुरा – फरकिया, अजमेर

(d) रामपुरा – अगुचा, भीलवाड़ा

Answer: D

Q5. हाल ही में भारतीय सीमा सुरक्षा बल ने भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर कौन-सा ऑपरेशन शुरू किया है?

(a) ऑपरेशन अनामिका

(b) ऑपरेशन अलर्ट

(c) ऑपरेशन विजय

(d) ऑपरेशन सतर्क

Answer: B

Q6. हाल ही में कैबिनेट सचिव पद पर किसे नियुक्त किया गया है?

(a) गोविंद मोहन

(b) प्रवीणा राय

(c) टी वी सोमनाथन

(d) प्रीति सूदन

Answer: C

  • वरिष्ठ आइएएस अधिकारी टीवी सोमनाथन को कैबिनेट सचिव नियुक्त किया गया। वह राजीव गौबा का स्थान लेंगे ।
  • तमिलनाडु कैडर के 1987 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस) अधिकारी सोमनाथन इस समय केंद्रीय वित्त सचिव हैं।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!