[A] B-100
[B] BF-100
[C] R-100
[D] RJ-100
Answer: A
- राजस्थान में खुली बिक्री हेतु अधिकृत बायोडीज़ल का प्रकार B-100 है।
- उक्त नियमों के अन्तर्गत राज्य में बायोडीजल (बी-100) के विनिर्माताओं, आपूर्तिकर्ताओं एवं विक्रेताओं को इस विभाग में पंजीयन करवाना अनिवार्य है एवं इस हेतु राज्य सरकार द्वारा बायोपूयल प्राधिकरण विभाग को अधिकृत किया गया है।
- अतः राज्य में इस विभाग से अपंजीकृत समस्त बायोडीजल विनिर्माता, आपूर्तिकर्ता एवं विक्रेता उपरोक्त नियमानुसार अवैध होने के कारण राज्य में बायोडीजल (बी-100) की थोक / खुली बिक्री करने हेतु मान्य नहीं है।