WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

30 July 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

30 July 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ: (30 जुलाई राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 30 जुलाई 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

30 July 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स-https://myrpsc.in

30 July 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs July 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs July 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स जुलाई 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न जुलाई 2024

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न 30 जुलाई 2024

Q1. हाल ही में राजस्थान का नया राज्यपाल किसे नियुक्त किया गया है?

(a) गुलाबचंद कटारिया

(b) ओम प्रकाश माथुर

(c) हरिभाऊ किसनराव बागड़े

(d) लक्ष्मण प्रसाद आचार्य

Answer: C

  • हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के वरिष्ठ नेता हरिभाऊ किसनराव बागड़े को राजस्थान का नया राज्यपाल नियुक्त किया है।

Join Telegram GroupClick Here

Q2. हाल ही में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी इंग्लैंड द्वारा चिकित्सा तथा स्वास्थ्य के क्षेत्र में किसे सम्मानित किया गया है?

(a) डॉ. अरविंदर सिंह

(b) निधि सक्सेना

(c) डॉ. दीपा शर्मा

(d) नीरु यादव

Answer: A

  • डॉ. अरविंदर सिंह को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी, इंग्लैंड द्वारा चिकित्सा तथा शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए अवार्ड देकर सम्मानित किया गया है।
  • ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में सम्मान पाने वाले राजस्थान के पहले डॉक्टर होने का उनको गौरव प्राप्त हुआ है।

Q3. नई दिल्ली में आयोजित ‘एक्सपो-2024’ में उच्च शिक्षा में उत्कृष्टता के लिए किस संस्था को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?

(a) IIT, जोधपुर

(b) राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय, अजमेर

(c) IIM, उदयपुर

(d) MNIT, जयपुर SES

Answer: B

Q4. पीएम नरेन्द्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के 112वें संस्करण में किस अभियान का विशेष उल्लेख किया है?

(a) एक व्यक्ति एक पेड़ अभियान

(b) एक पेड़ गौ माता के नाम अभियान

(c) अमृत पर्यावरण महोत्सव

(d) कुल्हाड़ी बंद पंचायत अभियान

Answer: D

  • पीएम नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान के रणथंभौर के ‘कुल्हाड़ी बंद पंचायत अभियान‘ का विशेष उल्लेख किया है। इस पहल के तहत स्थानीय समुदायों ने वन क्षेत्र में कुल्हाड़ी नहीं लेकर जाने और वृक्षों की कटाई रोकने का प्रण लिया है।

Q5. हाल ही में राजस्थान विधानसभा में आयोजित ‘युवा संसद -2024’ में किसे एक दिन का मुख्यमंत्री बनाया गया है?

(a) दिवा शर्मा

 (b) श्रेया मुखर्जी

(c) सिद्धार्थ एस

(d) भूमिका सैनी

Answer: C

Q6. सड़क सुरक्षा के बारे में आम लोगों व बच्चों को शिक्षित करने हेतु देश का पहला अत्याधुनिक पोर्टल किस राज्य ने तैयार किया है?

(a) उत्तर प्रदेश

(b) राजस्थान

(c) महाराष्ट्र

(d) पंजाब

Answer: B

Q7. केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी निःशुल्क दवा योजना के क्रियान्वयन में राजस्थान कौन-से स्थान पर है?

(a) तृतीय

(b) चतुर्थ

(c) प्रथम

(d) द्वितीय

Answer: C

  • राजस्थान ने निशुल्क दवा योजना के क्रियान्वयन में देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
  • राजस्थान ने योजना में अनुमोदित दवाओं की संख्या, उपलब्ध दर संविदा, विभिन्न चिकित्सा संस्थानों में दवाओं की उपलब्धता सहित अन्य मानकों में समग्र रूप से अधिकतम अंक प्राप्त कर यह उपलब्धि हासिल की है।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!