WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

24 July 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

24 July 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ: (24 जुलाई राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 24 जुलाई 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

24 July 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स-https://myrpsc.in

24 July 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs July 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs July 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स जुलाई 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न जुलाई 2024

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न 24 जुलाई 2024

Q1. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के द्वारा ‘एक पेड़, गौ माता के नाम’ अभियान का शुभारंभ कहाँ किया गया है?

(a) गौवंश प्रजनन केंद्र बस्सी, जयपुर

(b) पशुधन अनुसंधान केन्द्र वल्लभनगर, उदयपुर

(c) हिंगोनिया गौ पुनर्वास केन्द्र, जयपुर ग्रामीण

(d) गौ-भ्रूण प्रत्यारोपण सेंटर जोजावर, पाली

Answer: C

Join Telegram GroupClick Here

Q2. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने यशस्वी सरपंच राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में कितने सरपंचों को सम्मानित किया है?

(a) 5

(b) 20

(c) 10

(d) 15

Answer: B

  • राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी) में यशस्वी सरपंच राज्य स्तरीय सम्मान समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गांवों के विकास के लिए उल्लेखनीय कार्य करने वाले 20 सरपंचों को सम्मानित किया।
  • सरपंच शासन की सबसे छोटी किंतु सबसे महत्वपूर्ण इकाई होता है।

Q3. इटालियन फॉर्मूला-4 कार रेस जीतने वाले देश के पहले कार रेसर कौन हैं?

(a) कृष्णा नागर

(b) युग चेलानी

(c) अक्षय बोहरा

(d) गौरव चौहान

Answer: C

  • जोधपुर के 17 वर्षीय अक्षय बोहरा ने अपनी पहली इटालियन फॉर्मूला-4 रेस 33 मिनट 41.017 सेकंड में जीतकर जोधपुर का नाम दुनिया भर में रोशन किया है।

Q4. कोटा में प्रस्तावित ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के लिए नगरीय विकास विभाग व नागरिक उड्डयन विभाग ने किसके साथ त्रिपक्षीय MoU किया है?

(a) राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड

(b) सांगानेर एयरपोर्ट, जयपुर

(c) एयर इंडिया

(d) एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI)

Answer: D

Q5. हाल ही में किस जिले में 5 करोड़ वर्ष पुराने कॉकरोच के जीवाश्म व कीटों के लार्वा मिले हैं?

(a) बीकानेर

(b) बाड़मेर

(c) डूंगरपुर

(d) जैसलमेर

Answer: A

  • बीकानेर क्षेत्र की कोयला खदान में काकरोच, खटमल और लार्वा के करीब 5.3 करोड़ वर्ष पुराने जीवाश्म मिले हैं। यह खोज एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय और फ्रांस के विज्ञानियों ने मिलकर की है।

Q6. चंबल नदी का अतिरिक्त पानी टनल बनाकर किस बाँध में लाया जाएगा, जिसके लिए 8300 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है?

(a) लाखावास बाँध, जयपुर

(b) मेजा बाँध, कोटा

(c) जवाई बाँध, पाली

(d) बीसलपुर बाँध, टोंक

Answer: D

Q7. हाल ही में 7वीं राष्ट्रीय फिन तैराकी प्रतियोगिता कहाँ आयोजित की गई है?

(a) खेल गाँव, उदयपुर

(b) उम्मेद स्टेडियम, जोधपुर

(c) सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर

(d) बरकतुल्लाह खान स्टेडियम,

Answer: A

  • सातवीं राष्ट्रीय फिन स्वीमिंग प्रतियोगिता महाराणा प्रताप खेलगांव सोसायटी व अंडर वाटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान में खेलगांव तरणताल में आयोजित हुई।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!