WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

23 July 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

23 July 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ: (23 जुलाई राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 23 जुलाई 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

23 July 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स-https://myrpsc.in

23 July 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs July 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs July 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स जुलाई 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न जुलाई 2024

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न 23 जुलाई 2024

Q1. राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् ने सरकारी स्कूलों के बच्चों में गतिविधि आधारित कार्यक्रमों में रुचि जगाने हेतु कब से ‘शिक्षा सप्ताह’ मनाने का निर्णय किया है?

(a) 29 जुलाई से 4 अगस्त, 2024

(b) 22 जुलाई से 28 जुलाई, 20024

(c) 5 अगस्त से 11 अगस्त, 2024

(d) 12 अगस्त से 18 अगस्त, 2024

Answer: B

Join Telegram GroupClick Here

Q2. राज्य की किस माइंस को जियो पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा?

(a) मोरीजा बानोल माइंस

(b) झामर कोटड़ा माइंस

(c) जावर माइंस

(d) लीलवानी माइंस

Answer: C

  • जावर माइंस को जियो पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। यहीं पहली बार 13वीं शताब्दी में प्रगलन विधि से जिंक निकाला गया। जावर की खान विश्व की सबसे पुरानी जिंक की खान है।

Q3. जल जीवन मिशन के तहत नल के माध्यम से शत-प्रतिशत घरों में जल पहुंचाने वाला राज्य का पहला ब्लॉक कौन-सा है?

(a) मांडल, भीलवाड़ा

(b) जाडन, पाली

(c) चोहटन, बाड़मेर

(d) धवा, जोधपुर

Answer: A

Q4. हाल ही में ‘मिस यूनिवर्स राजस्थान-2024’ का खिताब किसने जीता है?

(a) प्रियन सेन

(b) वैष्णवी शर्मा

(c) मनिका सुथार

(d) हर्षिका बत्रा

Answer: C

Q5. हाल ही में किसे राष्ट्रपति द्वारा अतिविशिष्ट सेवा मेडल से नवाज़ा गया है?

(a) मेजर शैतानसिंह

(b) मेजर मुस्तफा

(c) मेजर विकास भांभू

(d) एयर वाइस मार्शल फिलिप थॉमस

Answer: D

Q6. केंद्रीय MSME मंत्रालय के द्वारा महिला उद्यमियों के लिए पहला ‘यशस्विनी जागरूकता अभियान’ कहाँ आयोजित किया गया है?

(a) राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, जयपुर

(b) IIT, जोधपुर

(c) MBM विश्वविद्यालय, जोधपुर

(d) मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर, जोधपुर

Answer: A

  • राजस्थान में महिला उद्योगों को सशक्त करने के लिए ग्रामीण विकास सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के द्वारा यशस्विनी योजना की शुरुआत राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, जयपुर से की गई है।
  • केंद्रीय MSME मंत्री – जीतनराम मांझी

Q7. राजस्थान में किस योजना के तहत प्रत्येक जिलों में आदर्श सौर ग्राम बनाया जाएगा?

(a) प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना

(b) सौभाग्य योजना

(c) प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पीएम कुसुम)

(d) प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना

Answer: D

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!