WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

20 July 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

20 July 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ: (20 जुलाई राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 20 जुलाई 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

20 July 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स-https://myrpsc.in

20 July 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs July 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs July 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स जुलाई 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न जुलाई 2024

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न 20 जुलाई 2024

Q1. हाल ही में राजस्थान से किसे ‘डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम इंस्पिरेशन अवॉर्ड-2024’ से सम्मानित किया गया है?

(a) तेजस्वी गहलोत

(b) डॉ. संगीता शर्मा

(c) डॉ. तरु झिंदल

(d) अरुणा रॉय

Answer: B

Join Telegram GroupClick Here

Q2. राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा कहाँ जीवाश्म (फॉसिल) पार्क का निर्माण किया जाएगा?

(a) बाखासर, बाड़मेर

(b) खेतड़ी, झुंझुनूँ

(c) सोरसेन, बाराँ

(d) झामर-कोटड़ा, उदयपुर

Answer: D

  • झामर कोटड़ा एरिया में झामेश्वर मंदिर के पास जीवाश्म आधारित पार्क (फॉसिल पार्क) का निर्माण किया जाएगा।

Q3. 20 जुलाई, 2024 को भारत-बांग्लादेश GSC मीटिंग कहाँ आयोजित होगी?

(a) कोटा

(b) जोधपुर

(c) उदयपुर

(d) जयपुर

Answer: C

  • 20 जुलाई को भारत-बांग्लादेश की जीएससी मीटिंग होगी। ताज लेकपैलेस में होने वाली इस बैठक में भारत और बांग्लादेश के एक्सपर्ट डेलिकेट्स हिस्सा लेंगे।
  • इनमें ऊर्जा आदान प्रदान, सोलर एनर्जी आदि पर प्रमुख रूप से चर्चा होगी।

Q4. कज़ाख्स्तान में आयोजित 11वीं वर्ल्ड स्ट्रेंथ लिफ्टिंग चैंपियनशिप की इन्कलाई बेंच प्रेस स्पर्द्धा में किस खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता है?

(a) पवन कुमावत

(b) संजय कुमार

(c) प्रवीण प्रजापत

(d) मंजूबाला

Answer: A

Q5. IIHMR यूनिवर्सिटी, जयपुर ने किस वैश्विक संस्था के साथ मिलकर ‘सेंटर फॉर बिहेवियरल साइंसेज़’ शुरू किया है?

(a) Asian Development Bank

(b) World Bank

(c) UNICEF

(d) UNDP

Answer: C

Q6. राजस्थान के किस एयरपोर्ट पर नया बैक-अप एयरपोर्ट ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर शुरू किया जाएगा?

(a) रातानाडा एयरपोर्ट, जोधपुर

(b) सांगानेर एयरपोर्ट, जयपुर

(c) किशनगढ़ एयरपोर्ट, अजमेर

(d) महाराणा प्रताप एयरपोर्ट, उदयपुर

Answer: B

  • आपातकालीन स्थितियों के दौरान निर्बाध परिचालन बनाए रखने के लिए जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे ने एक बैक-अप हवाई अड्डा परिचालन नियंत्रण केंद्र (एओसीसी) स्थापित किया है।

Q7. जुलाई 2024 में फिडे (विश्व शतरंज महासंघ) द्वारा किसे ‘कंडिडेट मास्टर अवॉर्ड’ के टाइटल से नवाज़ा गया है?

(a) होनी अरोड़ा

(b) प्रणय चोरड़िया

(c) कियाना परिहार

(d) युक्ति हर्ष

Answer: A

  • विश्व शतरंज संघ की ओर से जयपुर के होनी अरोड़ा को केंडिडेट मास्टर का टाइटल दिया गया है। होनी अरोड़ा जयपुर के यश के बाद दूसरे मास्टर होंगे।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!