WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

19 July 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

19 July 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ: (19 जुलाई राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 19 जुलाई 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

19 July 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स-https://myrpsc.in

19 July 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs July 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs July 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स जुलाई 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न जुलाई 2024

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न 19 जुलाई 2024

Q1. हाल ही में किस सामाजिक कार्यकर्ता की पुस्तक ‘द पर्सनल इज़ पॉलीटिकल’ का लोकार्पण हुआ है?

(a) अरुणा रॉय

(b) तेजस्वी गहलोत

(c) प्रवीण प्रजापत

(d) गजेसिंह राजपुरोहित

Answer: A

Q2. राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा 13 से 15 सितंबर, 2024 तक चौथे डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट का आयोजन कहाँ किया जाएगा?

(a) अल्वर्ट हॉल, जयपुर

(b) जयनारायण व्यास स्मृति भवन, जोधपुर

(c) बिड़ला ऑडिटोरियम, जयपुर

(d) मारवाड़ इंटरनैशनल सेंटर, जोधपुर

Answer: C

  • फेडरेशन ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म ऑफ राजस्थान (एफएचटीआर) और राजस्थान पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 13 से 15 सितंबर, 2024 को जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम चौथे राजस्थान डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट (आरडीटीएम) का आयोजन किया जाएगा।
Join Telegram GroupClick Here

Q3. संस्कृति और साहित्य से जुड़े ‘द जयगढ़ हेरिटेज फेस्टिवल’ का आयोजन कब किया जाएगा?

(a) 25 से 30 जुलाई, 2024

(b) 27 से 29 अगस्त, 2024

(c) 25 से 30 सितांबर, 2024

(d) 27 से 29 दिसंबर, 2024

Answer: D

Q4. राजस्थान की किस वस्तु को GI Tag देने हेतु चुना गया है?

(a) मथानिया की मिर्च

(b) जोधपुरी बंधेज

(c) उदयपुर की कोफ्तगिरी

(d) बीकानेर की उस्ता कला

Answer: A

Q5. IRCTC द्वारा 15 अगस्त को कहाँ से भारत दर्शन यात्रा ट्रेन रवाना की जाएगी?

(a) जयपुर

(b) श्रीगंगानगर

(c) जोधपुर

(d) हनुमानगढ़

Answer: B

Q6. हाल ही में पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार किस पुलिस रेंज में महिला अत्याचारों में सबसे ज्यादा बड़ी संख्या में में कमी आई है?

(a) अजमेर

(b) पाली

(c) कोटा

(d) भरतपुर

Answer: D

Q7. 13वीं जूनियर नेशनल पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 की गोलाफेंक प्रतियोगिता में किसने सिल्वर मेडल जीता है?

(a) सुनील डूडी

(b) कृष्णा नागर

(c) श्याम सुंदर स्वामी

(d) अवनि लेखरा

Answer: A

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!