WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

17 July 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

17 July 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ: (17 जुलाई राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 17 जुलाई 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

Join Telegram GroupClick Here

17 July 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स-https://myrpsc.in

17 July 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs July 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs July 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स जुलाई 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न जुलाई 2024

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न 17 जुलाई 2024

Q1. हाल ही में किस विश्वविद्यालय द्वारा फंगस की नई प्रजाति डिडिमोकिरर्टिस पर्टूसारिया वाई. जोशी की खोज की गई है?

(a) महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर

(b) राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर

(c) MBM विश्वविद्यालय, जोधपुर

(d) जयनारायण व्यास विश्वविालय, जोधपुर

Answer: B

Q2. त्वचा की दुर्लभ माइसेटोमा बीमारी के शोध हेतु पहली बार जिनेवा (स्विट्ज़रलैंड) से किस मेडिकल संस्थान को प्रोजेक्ट मिला है?

(a) सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज, जयपुर

(b) अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, जोधपूर

(c) डॉ. संपूर्णानंद मेडिकल कॉलेज, जोधपुर

(d) सर्वपल्ली राधाकृष्ण राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर

Answer: C

Q3. 15 अगस्त को लाल किले पर आयोजित होने वाले स्वाधीनता दिवस समारोह में राज्य की किस स्कूल व्याख्याता का चयन विशेष अतिथि के रूप में हुआ है?

(a) कविता शेखावत

(b) आशारानी सुमन

(c) शिला आसोपा

(d) संतोष खेदड़

Answer: A

Q4. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा किस रोग की जाँच आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक से की जाएगी?

(a) कोरोना

(b) कैंसर

(c) मलेरिया

(d) टी.बी.

Answer: D

Q5. केंद्र सरकार की अटल पेंशन योजना में सर्वाधिक पंजीकरण करने के लिए दिल्ली में किस बैंक को पुरस्कृत किया गया है?

(a) राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक

(b) राजस्थान स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक

(c) दी जयपुर सेण्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक

(d) राजस्थान राज्य सहकारी भूमि विकास बैंक

Answer: A

Q6. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो राजस्थान का पहला स्थापना दिवस कब मनाया गया है?

(a) 30 जून, 2024

(b) 1 जुलाई, 2024

(c) 15 जुलाई, 2024

(d) 11 जुलाई, 2024

Answer: C

Q7. IHF ट्रॉफी हैंडबॉल चैम्पियनशिप आयोजन कहाँ किया गया है?

(a) मल्टीपर्पज़ इनडोर स्टेडिया, उदयपुर

(b) राजीव गाँधी स्टेडियम, हनुमानगढ़

(c) बरकतुल्ला खान स्टेडियम, जोधपुर

(d) सवाई मानसिंह इनडोर स्टेडियम, जयपुर

Answer: D

  • जयपुर के सवाई मान सिंह इंडोर स्टेडियम में संपन्न आईएचएफ ट्रॉफी हैंडबॉल में यूथ व जूनियर वर्ग का खिताब मेजबान भारत ने अपने नाम किया है।
  • यह जयपुर में चौथी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता थी। इससे पहले 1996 में पहली दक्षिण एशियाई हैंडबॉल चैंपियनशिप (पुरुष व महिला), 2011 में आईएचएफ़ इंटर कांटीनेंटल ट्रॉफी व 2019 में एशियन यूथ महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

Rajasthan GK Most MCQs

भगोल प्रश्न

Q. राजस्थान में सर्वाधिक क्षेत्रफल पर पाई जाने वाली मृदा कौन-सी है?

Ans: एंटिसोल मृदा समूह राजस्थान के पश्चिमी क्षेत्र में पाए जाते हैं।

Q. केल्सीऑरथिडस और केम्बोऑरथिडस किस प्रकार की मृदा के उपमृदा कण है?

Ans: एरिडीसोल (Aridisol)

Q. कपास की खेती के लिए काली मृदा को उपयोगी क्यों माना जाता है?

Ans: काली मिट्टी अधिक समय तक नमी रखती है और इसमें ह्यूमस की प्रचुर मात्रा होती है। इसे ‘रेगुर’ मृदा भी कहा जाता है।

राजस्थान इतिहास प्रश्न

Q. ‘भरतपुर के जाट राजवंश’ का संस्थापक किसे माना जाता है?

Ans: चूड़ामन (18वीं शताब्दी में चूड़ामन और बदन सिंह के नेतृत्व में भरतपुर में जाट सत्ता मजबूत हुई।)

Q. जालोर पर अलाउद्दीन के अधिकार के बाद कान्हड़ देव के किस भाई ने अलाउद्दीन का विश्वास प्राप्त किया?

Ans: मालदेव

Q. जालोर दुर्ग के विजय के बाद अलाउद्दीन ने जालोर दुर्ग में किस इमारत का निर्माण करवाया?

Ans: अलाउद्दीन की मस्जिद

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!