WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

16 July 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स

16 July 2024 Rajasthan Current Affairs MCQ: (16 जुलाई राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2024): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 16 जुलाई 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

16 July 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi | राजस्थान डेली करंट अफेयर्स-https://myrpsc.in

16 July 2024 Rajasthan Current Affairs in Hindi

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs July 2024 In Hindi I Rajasthan Current Affairs July 2024 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स जुलाई 2024 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न जुलाई 2024

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न 16 जुलाई 2024

Q1. ‘सशक्त बाराँ’ कार्यक्रम के तहत पोषित लाडो अभियान कब से शुरू किया जाएगा?

(a) 15 जुलाई, 2024

(b) 20 जुलाई, 2024

 (C) 1 अगस्त, 2024

(d) 15 अगस्त, 2024

Answer: A

  • बारां जिले के विभिन्न छात्रावासों में अध्ययनरत बालिकाओं को एनीमिया से मुक्त करने के लिए जिला प्रशासन की पहल पर विभिन्न विभागों के सहयोग से पोषित लाडो अभियान 15 जुलाई से शुरू किया गया।
  • यह अभियान 15 जुलाई से शुरू होकर 25 अक्टूबर 2024 तक चलेगा।

Q2. अमेरिका के रियलिटी शो ‘अमेरिका गॉट टैलेंट सीजन-19 में अलवर के किस सुपरस्टार का चयन हुआ है?

(a) दक्ष प्रजापत

(b) शेर मोहम्म्द

(c) प्रवीण प्रजापत

(d) जूही प्रजापत

Answer: C

Q3. राजस्थान की पहली एवं देश की दूसरी चीता सफारी कहाँ बनेगी?

(a) सरिस्का, अलवर

(b) रणथम्भौर, सवाई माधोपुर

(c) नाहरगढ़, जयपुर

(d) रावतभाटा – गांधीसागर, चित्तौड़गढ़

Answer: D

  • राजस्थान की पहली एवं देश की दूसरी चीता सफारी रावतभाटा-गांधीसागर अभयारण्य में बनेगी। चीता सफारी बनाने की यह पहल इसलिए की गई है, ताकि वहां पर्यटन से जुड़ी गतिविधियां शुरू हो सके।
  • यहां पर अफ्रीका से करीब 5 से 8 चीते लाए जाएंगे।
  • NOTE: देश की पहली चीता सफारी कूनो नेशनल पार्क मध्यप्रदेश में बनाई गई है।

Q4. राज्य सरकार द्वारा पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए पत्रकारों को किस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा?

 (a) पुलित्जर पत्रकारिता पुरस्कार

(b) बिशनसिंह शेखावत पत्रकारिता पुरस्कार

(c) हरिदेव जोशी पत्रकारिता पुरस्कार

(d) राजस्थान पत्रकारिता पुरस्कार

Answer: B

Q5. कोटा पुलिस द्वारा कोचिंग स्टूडेंट्स की मदद और सुरक्षा हेतु कौन-सा एप तैयार किया गया है?

(a) नजर सिटीजन एप

(b) MADBY एप

(c) कामयाब कोटा एप

(d) सेव अवर सोल एप (SOS)

Answer: D

Q6. राज्य के किस टाइगर रिज़र्व में 4.9 किमी लंबी भारत की पहली 8 लेन टनल बनाई जा रही है?

(a) रामगढ़ विषधारी टाइगर रिज़र्व, बूँदी

(b) धौलपुर करौली टाइगर रिज़र्व

(c) मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिज़र्व, कोटा

(d) रणथम्भौर टाइगर रिज़र्व, सवाई माधोपुर

Answer: C

Q7. केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलात मंत्रालय द्वारा किस नगर परिषद् को ‘स्पार्क अवॉर्ड’ से सम्मानित किया

जाएगा?

(a) हनुमानगढ़ नगर परिषद्

(b) बाँसवाड़ा नगर परिषद्

(c) जालोर नगर परिषद्

(d) सीकर नगर परिषद्

Answer: A

  • स्पार्क अवॉर्ड आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय (एमओएचयूए) द्वारा राज्यों के प्रदर्शन के आधार पर दिया जाता है, जिन्होंने वार्षिक आधार पर डीएवाई-एनयूएलएम के तहत लक्षित योजनाओं को पूरा किया है।

Join Telegram

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!